फिल्मफेयर OTT में ‘जुबली’ का दिखा जलवा, जानें किस एक्टर-एक्ट्रेस ने किए खिताब अपने नाम
OTT Filmfare Award 2023: रविवार 26 नवंबर 2023 (रविवार) को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड का आयोजन हुआ। इस समारोह में कई बड़े और छोटे फिल्मी सितारों ने शिरकत की। समारोह में कई वेब सीरीज (OTT Filmfare Award 2023) ने अपनी पकड़ बनाई, जैसे- मोनिका ओ माय डार्लिंग, कोहरा, स्कूप, डार्लिंग्स, सिर्फ एक बंदा काफी है और जहान जैसी सीरीज को अवार्ड दिए गए। वहीं विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' (Vikramaditya Motwane web series 'Jubilee') ने ऐसा जलवा दिखाया कि एक या दो नहीं बल्कि 9 अवार्ड अपने नाम किए। साथ ही इस सीरीज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन भी मिले। बात बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस की करें तो ये अवार्ड मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने अपने नाम कर लिया। आइए एक नजर डालते हैं कि, कौन विनर रहा और किसे कौन सी कैटेगरी का अवार्ड मिला।
यह भी पढ़ें: सोया हुआ ‘टाइगर’ जागा, बॉक्स ऑफिस पर गूंजी ‘Tiger 3’ की दहाड़, 300 करोड़ के क्लब से कुछ इंच दूर
बेस्ट ओरिजिनल डायलॉग- 'स्कूप' के लिए करण व्यास
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- 'कोहरा' के लिए गुंजीत चोपड़ा और सुदीप शर्मा
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'जुबली' के लिए अपर्णा सूद और मुकुंद गुप्ता
बेस्ट डायरेक्टर- 'जुबली' के लिए विक्रमादित्य मोटवानी
OTT फिल्म अवॉर्ड्स
बेस्ट स्टोरी- 'सिर्फ एक बंदा ही काफी है' के लिए दीपक किंगरानी
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के लिए स्वपनिल सोनावना
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'कला' के लिए मीनल अग्रवाल
बेस्ट एडिटिंग- 'डार्लिंग्स' के लिए नितिन बैड
बेस्ट साउंड डिजाइन- 'डार्लिंग्स' के लिए अनीरबन सेनगुप्ता
बेस्ट एक्टर मेल( कॉमेडी)- अभिषेक बनर्जी
बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल( कॉमेडी)- मानवी गागरु
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल), कॉमेडी - शरनाज पटेल- TVF ट्रिपलिंग सीजन 3
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी- 'कोहरा' के लिए गुंजीत चोपड़ा और डिग्गी सिसोदिया
बेस्ट एक्टर (फीमेल) वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स)- 'गुलमोहर' के लिए शर्मिला टैगोर
बेस्ट एडिटिंग- 'जुबली' के लिए आरती बजाज
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर- 'जुबली' के लिए प्रतीक शाह
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- 'जुबली' के लिए श्रुति कपूर
बेस्ट VFX- 'जुबली' के लिए अर्पण गगलानी
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- 'जुबली' के लिए अलोकनंदा दासगुप्ता
बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक- 'जुबली' के लिए अमित त्रिवेदी और कौशर मुनीर
बेस्ट साउड डिजाइन- 'जुबली' के लिए कुणाल शर्मा और ध्रुव पारेख
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के लिए अंचीत ठक्कर
बेस्ट एक्टर (फीमेल), शॉर्ट फिल्म- 'जाहान' के लिए मृणाल ठाकुर
बेस्ट एक्टर (मेल), शॉर्ट फिल्म- 'फिर कभी' के लिए मानव कौल
बेस्ट एक्टर (मेल) वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स)- 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के लिए राजकुमार राव
बेस्ट एक्टर (फीमेल) वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स)- 'कटहल' के लिए सान्या मल्होत्रा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.