TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Vikram Gokhale: विक्रम गोखले का भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस से था ये खास रिश्ता, जानें

Vikram Gokhale: वेटरन एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही मशहूर चेहरा रहे हैं। उन्होंने आज यानि 26 नवंबर शनिवार के दिन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री को एक्टर ने कम से कम अपनी जिंदगी के 50 साल दिए और वह हिन्दी के साथ-साथ कई […]

Vikram Gokhale: विक्रम गोखले का भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस से था ये खास रिश्ता, जानें
Vikram Gokhale: वेटरन एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही मशहूर चेहरा रहे हैं। उन्होंने आज यानि 26 नवंबर शनिवार के दिन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री को एक्टर ने कम से कम अपनी जिंदगी के 50 साल दिए और वह हिन्दी के साथ-साथ कई मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे थे। और पढ़िएVikram Gokhale Passed Away: विक्रम गोखले का 75 साल की उम्र में निधन, शाम को होगा अंतिम संस्कार

साल 1971 में किया पहली हिन्दी फिल्म में डेब्यू

विक्रम गोखले फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। उन्होंने साल 1971 में फिल्म 'परवाना' के साथ हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। विक्रम ने 'भूल भुलैया', 'बैंग बैंग' और 'दे दना दन' जैसे कई पर्दे पर छाई हुई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) के साथ काम करके की थी, इसके अलावा उन्होंने कई मराठी प्ले में भी काम किया। विक्रम गोखले का नाम ड्रामा डायरेक्टर विजय मेहता के एक्टिंग स्कूल से निकले नाना पाटेकर (Nana Patekar),अशोक सर्राफ (Ashok Saraf) और नीना कुलकर्णी (Neena Kulkarni) जैसे स्टार्स में लिया जाता था। एक्टिंग में करियर शुरू करने के बाद उन्होंने हिन्दी और मराठी को मिलाकर अपने जीवनकाल में कम से कम 80 फिल्मों और 17 टीवी शोज में काम किया।

परिवार से मिला एक्टिंग का टैलेंट

एक्टिंग का यह टैलेंट विक्रम गोखले को अपने परिवार से ही मिला था। बता दें कि विक्रम के पिता चंद्रकांत गोखले (Chandrakant Gokhale) भी अपने समय के मशहूर वेटरन एक्टर थे। उन्होंने रमेश नाटक कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्हें 10 रुपए सैलरी के तौर पर मिलते थे। वहीं उन्होंने नवयुग फिल्म कंपनी की मूवी 'पुंडलिक' के साथ फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। विक्रम के पिता के अलावा उनकी परनानी दुर्गाबाई कामत (Durgabai Kamat) भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस थीं। वहीं उनकी नानी कमलाबाई (Kamlabai Gokhale) उस समय की पहली चाइल्ड एक्ट्रेस रही थीं। विक्रम को एक्टिंग अपने परिवार से विरासत में मिली है।

फिल्म 'आघात' के साथ की निर्देशन की शुरुआत

विक्रम गोखले एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी रहे हैं। उन्होंने साल 2010 में मराठी फिल्म 'आघात' के साथ फिल्मों में अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। उनके द्वारा निर्देशित की गई पहली फिल्म को दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। इसके अलावा साल 2013 में आई फिल्म 'अनुमति' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में नीना कुलकर्णी (Neena Kulkarni) ने भी काम किया था। विक्रम ने मराठी और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को अपने करियर में काफी अच्छी फिल्में दी हैं। उन्हें आखिरी बार एक्टिंग करते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म 'निकम्मा' में देखा गया था। और पढ़िएVikram Gokhale Health Update: विक्रम गोखले की हेल्थ को लेकर आया अपडेट, फैमिली फ्रेंड ने बताया हाल

सबको रुलाकर चले गए Vikram Gokhale

मराठी और हिन्दी फिल्मों में छाए एक्टर विक्रम गोखले 75 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उन्होंने अपने टेलेंट से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। फरवरी 2016 में अपने गले की बीमारी के कारण उन्होंने स्टेज एक्टिविटी से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि उन्होंने अपना फिल्म का काम जारी रखा और अपनी आखिरी सांस लेने से पहले भी वह इस साल आई शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म निकम्मा में अपनी एक्टिंग की एक आखिरी झलक दिखा गए। उन्हें 24 नवंबर 2022 को पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 26 नवंबर 2022 को उनका निधन हो गया।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.