Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

‘जवान’ की सक्सेस पार्टी में चप्पल पहनकर पहुंचा ये स्टार, सिम्पलिसिटी देख हर कोई रह गया दंग

Vijay Sethupathi At Jawan Success Event: शाहरुख खान की मल्टी स्टारर फिल्म जवान इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है।

Vijay Sethupathi At Jawan Success Event: शाहरुख खान की मल्टी स्टारर फिल्म जवान इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है और हो भी क्यों न, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका जो मचा रखा है। कुल मिलाकर फिल्म सुपरहिट साबित हुई है और इसी को देखते हुए हाल ही में फिल्म का सक्सेस इवेंट रखा गया जिसमें फिल्म की तमाम स्टारकास्ट, डायरेक्टर से लेकर ढेर सारी मीडिया भी मौजूद थी। इस दौरान सभी स्टार्स ने अपने ग्लैमर का तड़का स्टेज पर लगाया लेकिन जिसने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था साउथ एक्टर विजय सेतुपति का सिंपल लुक।

विजय सेतुपति ने कर दिया सबको हैरान (Vijay Sethupathi At Jawan Success Event)

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी सादगी का भी लोहा मनवाते हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब इस इंडस्ट्री के स्टार्स ने अपनी सादगी से बड़े-बड़े स्टार्स की बोलती बंद कर दी है। हाल ही में हुए जवान के सक्सेस इवेंट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले विजय सेतुपति सूट-बूट को किनारे कर बेहद ही कैजुअल लुक में इवेंट में पहुंचे थे। उनकी इस सादगी ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा बल्कि चर्चा का विषय भी बन गया।

शर्ट-पैंट और चप्पल में आए नजर

मुंबई में इस फिल्म के सक्सेस इवेंट रखा गया था जहां शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक सब के लुक में स्टारडम झलक रहा था लेकिन इन सबके बीच विजय सेतुपति सिम्पल नीली शर्ट, खाकी पैंट और हरे रंग की चप्पल में दिखाई दिए। यही नहीं जब सभी स्टार्स मीडिया को फोटो दे रहे थे तो वो बीच में न होकर एकदम दूर कोने में नजर आए। उनकी इस सादगी ने सबको हैरान करने के साथ ही इंप्रेस भी कर दिया।

विलेन के रोल में आए नजर

अब एक्टर की इसी सादगी की सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में चर्चा हो रही है। बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के दुश्मन का किरदार निभाया है जिसका नाम ‘काली’ है। फिल्म बॉलीवुड से लेकर साउथ और साउथ से लेकर विदेश तक में कमाई करने में लगी हुई है। फिल्म अब तक 400 करोड़ कमा चुकी है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here