TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Video: एयरपोर्ट पर स्पॉट विजय-अनन्या, एक्ट्रेस का दिखा स्टाइलिश लुक

Liger: फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का प्रमोशन लगातार जारी है। इस फिल्म में मेकर्स हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है और अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को एयरपोर्ट पर स्पॉट (Vijay-Ananya Airport Spotted Video) किया गया जिसका वीडियो सोशल […]

Liger: फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का प्रमोशन लगातार जारी है। इस फिल्म में मेकर्स हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है और अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को एयरपोर्ट पर स्पॉट (Vijay-Ananya Airport Spotted Video) किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर स्पॉट विजय-अनन्या    और पढ़िएशहनाज गिल ने भाई के इवेंट में किया जमकर डांस, अंदाज पर फिदा हुए फैंस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या ने ग्रे पैंट एंड ब्लैक टॉप पहना है जिसके ऊपर उन्होंने ग्रे कलर का कोट डाला हुआ है। उन्होंने ब्लैक हाई हील्स बूट्स पहने है और ब्लैक कलर का बैग हाथ में ले रखा है। वहीं विजय देवरकोंडा कूल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक लुक कैरी किया साथ ही उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है। वहीं पैपराजी को देखते ही दोनों ने जमकर पोज भी दिए। 'लाइगर' को लेकर प्रमोशन जारी और पढ़िए बॉलीवुड के सुपरहिट जन्माष्टमी स्पेशल सॉन्ग, देखें लिस्ट   इतना ही नहीं कल अनन्या ने कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वो विजय देवरकोंडा के परिवार संग नजर आई। फोटो में देख सकते हैं कि विजय-अनन्या सोफे पर बैंठे है और पूजा में शामिल हुए। फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा। एक्ट्रेन ने कैप्शन में लिखा था कि, ‘विजय की अम्मा @deverakonda की तरफ से आशीर्वाद और #Liger के लिए हैदराबाद में उनके घर पर पूजा #आभारी #आभारी #थैंक्यू auntyyyyy इस दिन रिलीज होगी 'लाइगर' दरअसल, अनन्या हैदराबाद गई थी जहां वो विजय के घर गई और उनकी मां ने अनन्या का स्वागत किया। बता दें, लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है जो कि 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके है जो कि धमाल मचा रहे है।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें Click Here - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.