-विज्ञापन-

Video: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया की बर्थडे पार्टी में पहुंची शहनाज गिल, जमकर की मस्ती

मुंबई। पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) की बर्थडे पार्टी में स्पॉट हुई।

जहां उन्होंने सारी लाइमलाइट लूटी ली। उन्होंने न सिर्फ जमकर मस्ती की, बल्कि अरबाज संग खूब हंसी-मजाक भी किया। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में शहनाज (Shehnaaz) बहुत ही प्यार से अपनी दोस्त को केक खिलाती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखती है।

शहनाज का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी फोटोज खींचने के लिए पपाराजी की भीड़ में होड़ मचती दिख रही है। सभी ‘शहनाज शहनाज’ कहकर चिल्लाने लगते हैं। इस वीडियो को देख शहनाज के फैंस कह रहे हैं कि ‘फोटोग्राफर भी उसे देखकर कितने खुश हैं।’

इस दौरान बर्थडे गर्ल जॉर्जिया ब्लैक ड्रेस में नजर आई जिसकी यूएसपी और बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली डीटेल स्लिट डिजाइन थी। इस हाइनेक स्किनीफिट ड्रेस की स्लिट अपर थाइ पोर्शन तक थी। इसे और ज्यादा हाइलाइट करने के लिए उसकी बॉर्डर पर सिल्वर शेड टैसल्स लगाए गए थे।

तो वहीं पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इस दौरान व्हाइट ड्रेस कैरी की हुई थी। इसपर उन्होंने बन बनाया हुआ था। एक और वीडियो में शहनाज पपाराजी से बात करती दिखाई दे रही हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि अपने फैंस के लिए कुछ कहिए तो वो बोलती हैं, ‘मेरे फैंस मेरी आर्मी है।’

वैसे ये कहना गलत नहीं है कि शहनाज गिल अब खान परिवार के बेहद करीब हो गई हैं। कुछ दिनों पहले वो सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में भी शामिल हुई थीं, जहां ‘भाईजान’ संग उनकी बॉन्डिंग साफ देखने को मिली थी।

Latest

Don't miss

Redmi Note 12 5G की कीमत हुई कम, ऑफर्स जानकर आप भी कहेंगे- वाह जी-वाह!

Redmi Note 12 5G Price Cut: रेडमी नोट 12 5जी सीरीज को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में...

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here