Video: सपना चौधरी ने ग्रीन कलर का सूट पहनकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

मुंबई। हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सपना के डांस के लोग इस कदर दीवाने हैं कि उनका डांस देखने के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं। सपना ने जो पॉपुलैरिटी हासिल की है वो दूसरे कलाकारों के लिए केवल सपने में सोचने वाली बात ही हो सकती है। सपना चौधरी जब स्टेज पर डांस करती है, तो उनके चाहने वाले दिल थाम कर उनको ही देखते रह जाते है। लेकिन यहां तक पहुंचना सपना के लिए आसान नहीं था। पराए मर्दों के सामने दिल खोल कर नाचने वाली सपना को कई बार लोगों की अंदर तक घायल करने वाली नज़रों का भी सामना करना पड़ा है।

बरहाल, सपना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे सपना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी शिमरी ग्रीन कलर का सूट पहने हुए हैं और जमकर स्टेज पर ठुमके लगा रही हैं। जब आप ये वीडियो देखेंगे तो उनके साथ नाचने पर मजबूर हो जाएंगे। सपना अपने पहले के अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं। ‘पानी छलके’ गाने पर डांस करती हुई सपना चौधरी बिल्कुल देसी गर्ल लग रही हैं। इस सूट के साथ के दुपट्टे को उन्होंने सिर पर डाला हुआ है जो उन्हें गाने के स्टेप्स करने में मदद कर रहा है। बता दें कि वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, “हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत पड़ गई”।

- विज्ञापन -

सपना के इस कैप्शन को देख उनके विरोधी हरियाणवी डांसर्स को ये सिग्नल मिल गया कि वो बेशक कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर थीं, मगर वो अब फिर से धमाल मचाने वापस आ गई हैं। फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि पूरे हरियाणा की शान सपना का कोई मुकाबला नहीं है, व्यूवर्स उनके डांस को पसंद करने के साथ-साथ उनके ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। हालांकि जब कुछ समय पहले सपना हॉस्पिटल से आई थीं, तब भी लोगों में सपना को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ था और फैंस उनको ‘गेट वेल सून’ लिखकर भेज रहे थे। सपना अभी तक लोगों का मनोरंजन करती हैं और हमेशा करती रहेंगी जब तक उनमें जान है, क्योंकि ये डांस ही सपना चौधरी की पहचान है।

Don't miss

The Kerala Story: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही फिल्म, 28वें दिन किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो...

OnePlus 11 का नया एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ

OnePlus 11 Genshin Impact Limited Edition: वनप्लस 11 5जी को जल्द ही नए एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर एक टिपस्टर ने दावा...

Dahi Aloo Recipe: ऑफिस जाने की है जल्दी तो झटपट बना लें दही आलू, जो भी खाएगा तारीफ करे बिना रह नहीं पाएगा, आसान...

Dahi Aloo Recipe: आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, ये हर सब्जी में फिट हो जाता है। आमतौर पर लोग आलू से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version