Video: सिद्धांत और ईशान से परेशान हुईं कटरीना कैफ, देखें फिल्म ‘फोन भूत’ की तिगड़ी का ये वीडियो
Video
Video: कटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीनों सितारे मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वो खुद भी सिद्धांत को परेशान कर रही हैं। इतना ही नहीं तीनों डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं और खूब लड़ाई कर रहे हैं और फिर एक साथ डांस कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये एक छोटा भूत', 'पागलपन' और इमोजी बनाया।
यहाँ पढ़िए – Guess Who: इस एक्टर ने 8 साल की उम्र में किया था माइकल जैक्सन के गाने पर डांस, आज हैं 'डांस गुरु'
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
कटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके है और ये सिलसिला लगातार जारी है। इस वीडियो को देखकर फैंस की हंसी नहीं रूक रही है। वीडियो पर हो रहे कमेंट्स की बात करें तो एक यूजर ने 'क्यूट भूतनी।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'मैं इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।' हजारों फैंस है जो तीनों पर प्यार लुटा रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Video: एक ही 'दिशा' में टाइगर और पटानी, मगर राहें जुदा...
एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार
'फोन भूत' (Phone Bhoot) हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फोन भूत फिल्म में कटरीना कैफ भूत बनकर लोगों को डराने वाली हैं। हाल ही में 'फोन भूत' का गाना ‘किन्ना सोना’ (Kinna Sona) और ‘काली तेरी गुत’ (Kaali Teri Gutt)' रिलीज हुआ है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। बता दें 'फोन भूत' 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी और अब देखना है कि ये तिगड़ी पर्दे पर क्या कमाल करती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.