Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड के राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। 20 मई को रिलीज हुई उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं। बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ अब तक 98.57 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और जल्द 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। एक्टर ने भी इस फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब प्रमोशन की भागदौड़ के बीच अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल, एक्टर हाल ही में अपनी हालिया रिलीज फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे पहुंचे थे। जहां, रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए उन्हें काफी लेट हो गया था। एक्टर को पुणे से प्रमोशन खत्म करके जल्दी ही कोलकाता के लिए निकलना था, ऐसे में कार्तिक ने रोड साइड स्टॉल पर खाना खाया। कार्तिक ने पुणे में राइस और पापड़ का आनंद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। कार्तिक का ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें एक्टर को उनकी कार के पास खड़े होकर खाते हुए देखा जा रहा है।