-विज्ञापन-

Video: ईशा गुप्ता ने टाइगर श्रॉफ के साथ किया ‘विसल बजा 2.0’ पर डांस

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को लेकर सेलिब्रिटिज से लेकर फैंस तक काफी उत्साहित हैं.हाल ही में टाइगर की फिल्म का नया गाना ‘विसल बजा 2.0’ रिलीज हुआ था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर के साथ वीडियो शेयर की है। वीडियो में दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ईशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये हीरोपंती 2 के लिए.’ वीडियो में टाइगर ब्लू डेनिम के साथ पर्पल टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं ईशा गुप्ता ब्राउन कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं।

फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर में आप बबलू को विलेन लैला यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करते दिखाया गया। लैला का प्लान 31 मार्च की रात पूरे इंडिया के बैंक एकाउंट्स हैक करके उनका पैसा लूटना चाहता है। उसका प्लान फूल प्रूफ है। ऐसे में बबलू लैला का साथ देने के बजाए अपने एक्शन्स को दोबारा से सोच रहा है। उसका दिल इंडिया के लोगों के बारे में सोचने में लगा है।

इस ट्रेलर में आपको एक्शन के साथ-साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में बबलू के गुस्से, जुनून और दर्द की झलक देखने लायक है। ट्रेलर में एक्ट्रेस अमृता सिंह भी नजर आ रही हैं। वह हीरोपंती 2 में टाइगर के किरदार बबलू की मां के रोल में हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि मां की ही वजह से बबलू अच्छाई के रास्ते पर चलेगा। अमृता के अलावा फिल्म में तारा सुतारिया भी हैं।

बागी 2 और बागी 3 जैसी फिल्मों के बाद, साज‍िद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और डायरेक्टर अहमद खान की यह तिकड़ी हीरोपंती 2 लेकर आने के लिए तैयार है। रजत अरोड़ा द्वारा लिखित इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला की ‘हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। इससे पहले टाइगर की फिल्म ‘बागी 3’ का निर्देशन भी उन्होंने किया था। फिल्म 29 अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here