Video: मोहित राय के बर्थडे बैश में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा, दिशा-सोनाक्षी-मौनी समेत इन सबने ढाया कहर
Video: मोहित राय के बर्थडे बैश में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा, दिशा-सोनाक्षी-मौनी समेत इन सबने ढाया कहर
Video: फिल्मी जगत के सितारे आए दिन किसी ना किसी वजह से पार्टी थ्रो करते नजर आते हैं। इसी कड़ी में बीते दिन स्टाइलिस्ट मोहित राय ने अपनी ग्रैंड बर्थडे पार्टी थ्रो की। इस पार्टी का थीम ऑल ब्लैक रखा गया था। वहीं बॉलीवुड हसीनाओं ने इस थीम को फॉलो करते हुए अपने लुक से तहलका मचा दिया है। दिशा पटानी, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर मौनी रॉय तक का स्टाइल फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है।
दिशा पटानी (Disha Patani Video)
मोहित राय के बर्थडे बैश (Mohit Rai Birthday Bash) में पहुंचने वाले सितारों के वीडियो (Video) को वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। बात करें दिशा पटानी के लुक की तो वो इस पार्टी में ब्लैक फ्रंट-कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस पहने सेम फर वाला स्टॉल लेकर शिरकत करने पहुंची थीं। हमेशा की तरह इस बार भी दिशा इस आउटफिट में बेहद स्टनिंग नजर आईं। वहीं उनके साथ उनके क्लोज फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स भी ट्यूनिंग बिठाते देखे गए।
और पढ़िए –Johny Lever Video: जॉनी लीवर से टकराया जबरा फैन, मिमिक्री देख छूटी कॉमेडियन की हंसी
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Video)
सोनाक्षी सिन्हा के लुक ने इस पार्टी में खूब लाइमलाइट बटोरी। एक्ट्रेस ने ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप और मैचिंग ब्लेजर कैरी कर रखा था। साथ ही मैचिंग हील और मैचिंग चोकर पहने काफी खूबसूरत नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक बैग कैरी कर अपने लुक को एक्सेसराइज किया था।
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Video)
पार्टी में हुमा कुरैशी को शॉर्ट वेलवेट फैब्रिक वाली बॉडीकॉन ड्रेस में धमाल मचाते देखा गया। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बूट्स पहने हुए थे। साथ ही डार्क पिंक लिपस्टिक और हूप्स पहन, बालों को खोल अपना लुक कम्पलीट करती नजर आईं।
और पढ़िए –Suhana Gauri New Year: सुहाना खान का प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मां संग दिए खूबसूरत पोज
सोफी चौधरी (Sophie Choudry)
सोफी चौधरी ने अपने लुक और अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्ट्रेस ने बॉडी-हंगिग ब्लैक-बैकलेस जंपसूट पहना हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस न्यूड-ग्लॉसी मेकअप, खुले बाल और डायमंड ईयरिंग के जरिए अपने लुक को पूरा करती नजर आईं। इसके साथ उन्होंने सिल्वर स्लिंग बैग कैरी किया था और ब्लैक हील पहनी बेहद सिजलिंग लगीं।
मीरा राजपूत (Mira Rajput)
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी इस पार्टी में चार चांद लगाती नजर आईं। स्टार वाइफ ने व्हाइट और ब्लैक कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही न्यूड मेकअप और खुले बालों में पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देती देखी गईं।
और पढ़िए –Nysa Devgn Video: न्यासा देवगन ने दुबई में की न्यू ईयर पार्टी, हसीन मूव्स देख फैंस घायल
मौनी रॉय (Mouni Roy)
मौनी रॉय भी इस पार्टी में पति सूरज नांबियार के साथ ऑल ब्लैक अटायर में ट्यूनिंग बिठाती देखी गईं। इस दौरान कपल ने अपने पोज से फैंस को खूब कपल गोल दिए।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.