---विज्ञापन---

Dhurandhar 2: तो नहीं होगा Ranveer Singh और Vicky Kaushal का मुकाबला, फैंस को लगा सदमा

Vicky Kaushal: क्या आदित्य धर की अगली फिल्म 'धुरंधर 2' में विक्की कौशल की 'उरी' वाले मेजर विहान शेरगिल के रूप में एंट्री होने वाली है? सोशल मीडिया पर चल रही इस चर्चा और 'सिनेमैटिक यूनिवर्स' की अफवाहों पर अब प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का बड़ा बयान सामने आया है.

Vicky Kaushal will not be a part of Dhurandhar 2

Dhurandhar 2: बॉलीवुड में इन दिनों एक अफवाह ने तहलका मचा रखा है कि विक्की कौशल अपनी सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के किरदार में रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर 2' में नजर आएंगे. फैंस इस बात से बेहद उत्साहित थे कि क्या भारत का अपना एक नया स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) बनने जा रहा है, लेकिन अब इस खबर की असलियत सामने आ गई है, जिसने फैंस की उम्मीदों पर थोड़ा पानी फेर दिया है. दरअसल प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने इस खबर की हकीकत बताई है, जिसके बाद फैंस भी काफी मायूस नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई…

क्या विक्की कौशल फिल्म का हिस्सा हैं?

पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि डायरेक्टर आदित्य धर अपनी फिल्म 'धुरंधर' के सीक्वल में विक्की कौशल को मेजर विहान शेरगिल के रोल में वापस ला रहे हैं. लेकिन 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है. उन्होंने साफ कहा है कि विक्की कौशल या फिल्म 'उरी' का 'धुरंधर 2' से कोई लेना-देना नहीं है. यह केवल फैंस द्वारा बनाई गई एक कहानी और अटकलें हैं.

---विज्ञापन---

'धुरंधर 2' की दमदार स्टार कास्ट

भले ही विक्की कौशल इस फिल्म में न हों, लेकिन 'धुरंधर 2' की अपनी स्टार कास्ट बहुत तगड़ी है. इस जासूसी थ्रिलर (Espionage Thriller) फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

---विज्ञापन---

'उरी' की यादें और विक्की की पर्सनल लाइफ

2019 में आई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. महज 42 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 341 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि विक्की के ऑन-स्क्रीन किरदार का नाम 'विहान' था और असल जिंदगी में भी उन्होंने हाल ही में अपने बेटे का नाम 'विहान कौशल' रखा है.

डायरेक्टर आदित्य धर का खास मैसेज

जब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया, तो आदित्य धर ने एक भावुक कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "विक्की और कैटरीना को बहुत-बहुत बधाई. मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल को जीवंत करने से लेकर अब छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक, जिंदगी सच में पूरी हो गई है. आप तीनों को मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद. आप दोनों असाधारण माता-पिता बनने वाले हैं." इसी कमेंट के बाद से फैंस को लगा था कि शायद दोनों किसी नए प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---