-विज्ञापन-

Vicky-Katrina: सीक्रेट वेकेशन से वापस लौटें विक्की कौशल और कटरीना कैफ, इस अंदाज में नजर आए स्टार कपल

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड के हॉट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ  (Katrina Kaif) आजकल चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। गौरतलब है कि अपनी गुपचुप शादी के बाद यह पावर कपल (VicKat) आए दिन सुर्खियां बटोरता है। आपको बता दें कि इस स्टार कपल (Vicky Katrina) को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में मिस्टर और मिसेज कौशल ( Mr & Mrs Kaushal) की कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।

 

गौरतलब है कि बीते दिनों ये हॉट कपल सीक्रेट वेकेशन मनाने एक साथ गया हुआ था। हालांकि अब विक्की और कटरीना (Vicky Katrina) बी टाउन में वापस लौट आए हैं। दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान विक्की कौशल (Vicky Kaushal Look) कैजुअल लुक में नजर आए तो मिसेज कौशल का फंकी अंदाज देखने को मिला।

 

कटरीना कैफ ग्रीन कलर के आउट फिट में बेहद कूल नजर आ रही थीं। हर बार की तरह इस बार भी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले विक्की और कटरीना नजर आए। अपने रोमांटिक अंदाज से यह जोड़ी कपल गोल्स सेट कर रही है।कपल का एयरपोर्ट लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि इसी हफ्ते ये स्टार कपल हॉलीडे मनाने मुंबई से बाहर गया था हालांकि इन्होंने अपने अभी तक खुलासा नहीं किया कि वेकेशन मनाने ये कहां गए थे लेकिन फैन्स को हमेशा की तरह सरप्राइज देते हुए इन्होंने अपनी हॉलीडे पिक्चर्स शेयर की थी। फोटो देख कर कहा जा सकता है कि विक्की कटरीना समंदर किनारे एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल है।

 

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी रही। आपको बता दें कि सालों तक एक दूसरे से प्यार करने के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 9 दिसंबर को शादी रचाई थी। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक लग्जरी होटल सात फेरे लिए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। वहीं, विक्की इन दिनों सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

 

 

 

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here