Ved Box Office Collection: रितेश देशमुख की ‘वेड’ का शानदार कलेक्शन
Ved Box Office Collection Day 9
Ved Box Office Collection: रितेश देशमुख ने मराठी फिल्म 'वेड' (Ved) के जरिए अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया है। फिल्म के लीड रोल में भी रितेश देशमुख ही हैं। वहीं उनके अपोजिट उनकी रियल लाइफ वाइफ जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) नजर आ रही हैं। फिल्म को ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। थिएटर्स के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली थी। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अपनी शानदार कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया है।
Ved Box Office Collection
फिल्म 'वेड' में रियल लाइफ कपल जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। मूवी को क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब वेड का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ved Box Office Collection) साझा किया है, जो खुश करने वाला है।
और पढ़िए –Lakadbaggha Trailer: एनिमल लव पर बेस्ड फिल्म ‘लकड़बग्घा’ का ट्रेलर आउट, ‘कुत्ते’ से होगी भिड़ंत
तीन दिन में 10 करोड़ की कमाई
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, वेड ने रिलीज के पहले ही हफ्ते 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस तरह मराठी फिल्म के नाते इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है। वेड ने रिलीज वाले दिन 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद शनिवार को इसने 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। और फिल्म ने रविवार को 4.50 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया। इस तरह मूवी ने तीन दिन में ही 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
और पढ़िए –#AskSRK: शाहरुख खान ने बताई अपने एक महीने की कमाई, ट्वीट कर किया खुलासा
'वेड' में हैं ये सितारे
'वेड' में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के अलावा जिया शंकर, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े जैसे सितारे लीड रोल में हैं। मूवी में सलमान खान का भी कैमियो है। फिल्म में रितेश देशमुख एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के अपोजिट नजर आ रहे हैं। रितेश और जेनेलिया करीब 10 साल बाद बड़े पर्दे पर 'वेड' के साथ रोमांस फरमाकर सबका दिल जीत रहे हैं।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.