एक्टिंग में फिसड्डी साबित हुए Shilpa Shetty के पति, ऑडियंस ने किया ‘UT 69’ असली रिव्यू
Image Credit: X
UT 69 Twitter Review: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार वो फिर से चर्चाओं में आए हैं, लेकिन इस बार कारण कोई विवाद नहीं बल्कि उनकी डेब्यू फिल्म यूटी -69 (UT 69) है। यह फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसमें राज कुंद्रा लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी राज कुंद्रा की बायोपिक पर आधारित है जब वो पोर्नोग्राफी के चलते जेल में गए थे। हालांकि फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि थिएटर्स पर ये दर्शकों की खींच लाने में सफल होगी। आज मूवी का पहला दिन है तो चलिए जानते हैं कि ऑडियंस को फिल्म कैसी लगी।
यह भी पढ़ें: ‘Urfi टुकड़े टुकड़े कर आवारा कुत्ते को डाला जाए’ एक्ट्रेस पर लगा बड़ा आरोप, पुलिस के हत्थे चढ़ी उर्फी
ऑडियंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन (UT 69 Twitter Review)
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जो लोग फिल्म देखकर आए हैं वो अपने रिव्यू दे रहे हैं, किसी की मूवी की कहानी अच्छी लगी तो किसी को बोरिंग। एक यूजर ने लिखा 'अगर एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म देखने जा रहे हैं तो इसके बदले कोई और फिल्म देख लें'।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म एकदम बोरिंग है सिर्फ जेल की कहानी है'। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'राज ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है'।
[caption id="attachment_378011" align="aligncenter" ] Image Credit: X[/caption]
राज की एक्टिंग अच्छी लगी लेकिन कहानी में नहीं दिखा दम (UT 69 Twitter Review)
यूटी 69 राज कुंद्रा की डेब्यू फिल्म है। राज ने फिल्म का प्रमोशन करने में अपनी पूरी जान लगा दी। लेकिन अब अपनी रिलीज के पहले ही दिन फिल्म देखने आए लोगों ने कहानी की हकीकत से रूबरू करवा दिया। अधिकतर ऑडियंस को जहां एक तरफ राज की एक्टिंग तो अच्छी लगी। वहीं दूसरी तरफ कहानी में कुछ दम नहीं दिखा।
एक यूजर ने फिल्म को डरावनी कह दिया। दरअसल उसे राज की एक्टिंग में न तो दम दिखा और न ही मूवी की कहानी पसंद आई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.