Tuesday, December 5, 2023
-विज्ञापन-

उर्फी जावेद ने पहनी रस्सी से बनी ड्रेस, रिवीलिंग स्कर्ट देख भड़के यूजर्स

 मुंबई। शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ ‘Bigg Boss OTT’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी कोई न कोई ऐसी वीडियो पोस्ट कर ही देती हैं जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाती है। इसी बीच उर्फी का नया अवतार सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें ब्रालेट के साथ रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट में देखा जा सकता है। 24 साल की उर्फी की मानें तो उनका यह स्कर्ट महज 1 घंटे में बनकर तैयार हो गया है।

रस्सी से बनी ब्रालेट के साथ स्लिट मिनी स्कर्ट पहने बेहद बोल्ड (Urfi Javed Bold Video) नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उर्फी ने मैचिंग हील पहन रखी है और खुले कर्ली बालों में एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान मिनिमल न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस का चेहरा और ज्यादा ग्लो कर रहा है।

वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, “बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में! हमने इसे भी बना दिया और स्कर्ट वाकई एक घंटे में बन गया। जी हां हमने इसे बना लिया।” सोशल मीडिया यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए उर्फी अपने कातिलाना मूव्स भी दिखा रही हैं।

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘चन्द्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘जीजी मां’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। उर्फी पिछले साल ‘बिग बॉस’ के OTT वर्जन में नजर आई थीं। 24 साल की उर्फी ‘मेरी दुर्गा’ में उनके को-एक्टर रहे पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। दोनों ने 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया।

 

Latest

Don't miss

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस...

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज खबरों में हैं। वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीज करने...

Dinesh Phadnis Funeral: दिनेश फड़नीस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे, नम हो गईं सबकी आंखें

Dinesh Phadnis Funeral: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का कल देर रात निधन हो गया। 57 साल...

खुद को इस तरह फिट रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारें, जानें स्टार्स का डाइट प्लान

Bollywood Celebs Diet Plan: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। स्टार्स अपनी बॉडी और अपनी स्किन का सबसे ज्यादा ध्यान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here