---विज्ञापन---

Tu Meri Main Tera X Review: रोमांस और इमोशन से भरपूर…., कार्तिक-अनन्या की नेचुरल केमिस्ट्री; लोगों कैसी लगी फिल्म?

Tu Meri Main Tera X Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने वाली ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू किया है.

Tu Meri Main Tera X Review

Tu Meri Main Tera X Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' आज यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक और अनन्या की जोड़ी पूरे 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस आई है. ऐसे में फैंस के बीच भी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. इसलिए जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, कई लोगों ने पहले दिन का शो देखा और फिल्म की ऑडियंस सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रही है. फिल्म को लेकर एक्स पर लगातार ऑडियंस के रिव्यूज आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि लोगों को कार्तिक और अनन्या की ये फिल्म कैसी लगी?

लोगों कैसी लगी कार्तिक-अनन्या की फिल्म?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का पहला शो देखने वाले लोगों ने फिल्म को लेकर काफी मिला-जुला रिव्यू दिया है. जहां कुछ लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई. वहीं, लोगों को कार्तिक और अनन्या की फिल्म में मजा नहीं आया. जैसे फिल्म देखकर आए एक यूजर ने अपने X पोस्ट पर लिखा, 'भले आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri न देखें. लेकिन आपको इस फिल्म को अपने माता-पिता के साथ जरूर देखना चाहिए. यह फिल्म एक अनोखी रोमांटिक कहानी है जो बच्चों को अपने माता-पिता से प्यार करना और उनकी जिम्मेदारी को सबसे ऊपर रखना सिखाती है.'

---विज्ञापन---

वहीं, एक अन्य यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, 'मैं Tu Meri Main Tera को जरूर रिकमेंड करूंगी. एक मजेदार और इमोशनल सफर की कहानी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'तू मेरी मैं तेरा तू मेरी रोमांस, इमोशन और फैसलों के सफर में तेजी से आगे बढ़ती है. फिल्म जानती है कि उसकी लव स्टोरी जल्दबाजी में है. समीर विद्वान एक बार फिर इमोशनली हीटेड एंडिंग चुनते हैं.'

---विज्ञापन---

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी इस साल के सबसे बड़े और सबसे अच्छे सरप्राइज में से एक साबित होती है. एक ऐसी फिल्म जो ऊपर से देखने में एक रेगुलर रोम-कॉम जैसी लग सकती है, लेकिन धीरे-धीरे एक गहरी इमोशनल और वैल्यू-ड्रिवन फैमिली ड्रामा बन जाती है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी अपनी ऑडियंस को समझती है. यह बिना शोर-शराबा किए लोगों को एंटरटेन करती है. यही सादगी इसकी सबसे बड़ी जीत बन जाती है.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---