ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर-आलिया समेत इन सितारों ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। एक हफ्ते पहले एक्टर ने आलिया भट्ट से अपने वास्तु हाउस में शादी रचाई। शादी के बाद ये कपल वापस अपने काम पर लौट चुका है। इस कपल की लव स्टोरी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र से शुरू हुई थी। ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है। खबर है कि ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में तैराय हो रही है और ये साल की की सबसे एक्सपेंसिव फिल्मों में से एक मानी जा रही है। वहीं अब इस फिल्म से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर आलिया भट्ट की फीस का खुलासा हुआ है।
रणबीर कपूर
इस फिल्म में रणबीर कपूर शिवा का लीड रोल निभाते नज़र आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए एक्टर ने 25-30 करोड़ रुपये चार्ज किए है।
आलिया भट्ट
रणबीर कपूर के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मोटी रकम ली है। मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज किया है। आलिया भट्ट ईशा नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन
और पढ़िए –Netflix: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
बॉलीवुड की महानायक अमिताभ बच्चन भी इस बड़ी बजट फिल्म का हिस्सा है और फिल्म में वो ब्रह्मा का किरदार निभाते नज़र आएंगे। उन्होंने इस किरदार के लिए 8-10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
मौनी रॉय
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी फिल्म में अहम् किरदार निभाती नज़र आएंगी। वह फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगी। उन्हें इस रोल के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
अक्किनेनी नागार्जुन
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन भी इस फिल्म का हिस्सा है। वह फिल्म में अर्कियोलोजिस्ट की भूमिका में दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने 9-11 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
डिंपल कपाड़िया
एक्ट्रेस डिंपल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और उन्हें अपने रोल के लिए 1-2 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.