TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Kiara Advani Kalira: कियारा के कलीरे में शामिल ये खास चीजें, आपने गौर फरमाया क्या?

Kiara Advani Kalira: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। जोड़े ने देर रात अपनी वेडिंग तस्वीरें साझा कर इंटरनेट जगत में तहलका मचा दिया। वहीं अब कपल के वेडिंग आउटफिट से लेकर उनकी एक्सेसरीज तक पर लोग आंखें गड़ाए हुए हैं। बताते चलें कि कियारा ने […]

Kiara Advani Kalira: कियारा के कलीरे में शामिल ये खास चीजें, आपने गौर फरमाया क्या?
Kiara Advani Kalira: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। जोड़े ने देर रात अपनी वेडिंग तस्वीरें साझा कर इंटरनेट जगत में तहलका मचा दिया। वहीं अब कपल के वेडिंग आउटफिट से लेकर उनकी एक्सेसरीज तक पर लोग आंखें गड़ाए हुए हैं। बताते चलें कि कियारा ने अपनी शादी में बेहद खास कलीरा पहना था, जिसमें उनके फेवरेट डेस्टिनेशन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेट तक की तस्वीर शामिल थी। आइए बताते हैं कि कियारा के कलीरे में और क्या-क्या खास चीजें शामिल थीं-

कियारा आडवाणी का कलीरा बेहद खास (Kiara Advani Kalira)

कियारा आडवाणी के कलीरे (Kiara Advani Kalira) को मशहूर डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने कस्टमाइज किया था। वहीं मृणालिनी ने खुद अपने पोस्ट के जरिए कियारा आडवाणी के कलीरे की खासियत बताई है। मृणालिनी ने पोस्ट किए गए वीडियो में कियारा के कलीरे की झलक बेहद पास से दिखाई है। साथ ही उन्होंने इसकी खासियत भी बताई है। कलीरे में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्यार की कहानी के ट्रिंकेट्स और एलिमेंट्स देखने को मिले हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के दिवंगत पालूत पेट ऑस्कर की भी झलक देखने को मिली है। इतना ही नहीं इसमें कपल के नाम का पहला अल्फाबेट भी शामिल है। ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की ‘बैंड-बाजा-बारात’ की झलक आई सामने

डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने बताई खासियत

मृणालिनी चंद्रा ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के कलीरे की झलक को पास से दिखाते हुए कैप्शन में लिखा है,'खूबसूरत @kiaraaliaadvani के लिए हमारा सिग्नेचर लवस्टोरी कलीरा हर तरह से जादुई था! इसमें स्टार्स, मून, कपल के नाम के पहले अक्षर और तितलियों के बीच, एक प्यारे पालतू जानवर के लिए एक विचारशील समर्पण है। एक पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन, थोड़ा प्यार और शरारत है। इस कलीरे में पूरा दिल है।' ये भी पढ़ें:Kudiye Ni Teri Teaser: ‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ का टीजर आउट, मृणाल ठाकुर संग जमी अक्षय कुमार की जोड़ी

डिजाइनर ने की कियारा की तारीफ 

मृणालिनी ने आगे लिखा है,'कियारा, आप एक अविश्वसनीय म्यूज हैं और एक दुल्हन के रूप में एक सपने की तरह दिखती हैं! हमें आपका चूड़ा और कलीरा बनाना बहुत पसंद आया और आपके बड़े दिन के लिए कला के हमारे काम में आपको देखने के लिए हम बिल्कुल खुश हैं! हम सभी @kalirasbymrinalichandra की ओर से ढेर सारा प्यार।' यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.