TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है मिसकैरिज का दर्द, एक ने तो आठवें महीने में खोया था बच्चा

मुंबई। बॉलीवुड सितारों की जिंदगी बहुत लक्जीरियस मानी जाती हैं। करोड़ों कमाने वाले इन सितारों की जिंदगी में तमाम ऐशो आराम होते हैं। आलीशान घर, विदेशी कारें, देश विदेश की यात्रा्, डिजाइनर कपड़े और ब्राडेंड एक्सेसरीज इनकी जिंदगी का हिस्सा होते हैं। चकाचौंध भरी जिंदगी और आगे पीछे करोड़ों फैंस इनके आगे पीछे होते हैं […]

मुंबई। बॉलीवुड सितारों की जिंदगी बहुत लक्जीरियस मानी जाती हैं। करोड़ों कमाने वाले इन सितारों की जिंदगी में तमाम ऐशो आराम होते हैं। आलीशान घर, विदेशी कारें, देश विदेश की यात्रा्, डिजाइनर कपड़े और ब्राडेंड एक्सेसरीज इनकी जिंदगी का हिस्सा होते हैं। चकाचौंध भरी जिंदगी और आगे पीछे करोड़ों फैंस इनके आगे पीछे होते हैं लेकिन भले ही इनकी लाइफ में तमाम सुख सुविधाएं हो पर कुछ ऐसे गम भी हैं जिनके बारे में बहुत लोगों को पता नहीं होता। फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो मिसकैरिज का दर्द झेल चुकी हैं। अमृता राव बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (amrita rao) के घर साल 2020 में किलकारी गूंजी है। हालांकि बेटे को जन्म देने से पहले अमृता राव भी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। अमृता ने पहले कुछ कॉम्प्लिकेशंस के कारण सेरोगेसी चुना था लेकिन उनकी सेरोगेसी सफल नहीं हो पाई थी और उनका मिसकैरेज हो गया था। गीता बसरा एक्ट्रेस गीता बसरा ने इस बात का खुलासा किया है कि बेटे के जन्म से पहले उन्हें दो बार मिसकैरिज हुआ। गीता बसरा ने बीते साल बेटे को जन्म दिया था, लेकिन बेटे को जन्म देने से पहले गीता बसरा ने दो साल तक काफी मुश्किलें झेलीं थीं । जिसके बाद उनके बेटे जोवन का जन्म हुआ। काजोल काजोल और अजय के दो बच्‍चे हैं न्‍यासा और युग, लेकिन न्‍यासा और युग की मां बनने से पहले काजोल भी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। बेटी न्‍यासा के जन्‍म से पहले काजोल का एक्‍ट्रोपिक प्रेगनेंसी की वजह से मिसकैरेज हो गया था। काजोल को एक्‍टोपिक प्रेग्‍नेंसी थी जिसकी वजह से उनकी जान तक को खतरा हो गया था। डॉक्‍टरों ने काजोल को तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी। इस हादसे ने एक्ट्रेस को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था। किरण राव आमिर खान की पत्नी किरण राव ने अपने बेटे आजाद के जन्म से पहले अपने आईवीएफ साइकल के बारे में बात की थी। हालांकि आमिर और किरण का यह सफर परफेक्ट नहीं रहा और काफी कोशिशों के बावजूद किरण का मिसकैरेज हो गया और उन्होंने अपना होने वाला बच्चा खो दिया। इस दुख से उबरने में इस कपल को काफी समय भी लगा। फिर आखिरकार आमिर और किरण ने सरॉगसी करवाई और उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ। गौरी खान बॉलीवुड के स्‍टार और सफल कपल शाहरुख खान और गौरी खान भी अपना बच्‍चा खो चुके हैं। आज शाहरुख और गौरी के तीन बच्‍चे हैं, लेकिन अपने पहले बच्‍चे आर्यन के जन्‍म से पहले गौरी का मिसकैरेज हुआ था। सन 1997 में गौरी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी है। महिमा चौधरी महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। हालांकि ये शादी कामयाब नहीं हो पाई और दोनों ने 2013 में अपनी राहें अलग कर लीं। महिमा और बॉबी की एक बेटी भी है। महिमा ने बताया था कि शादी के बाद उनके दो बार मिसकैरेज हुए थे। शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही खबर आई कि शिल्पा शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले ही शिल्पा का मिसकैरेज हो गया था। जिसके बाद में उन्होंने साल 2012 में बेटे वियान को जन्म दिया। हालांकि पिछले साल एक्ट्रेस सरॉगसी के जरिए दूसरी बार बेटी की मां बनी। साधना बॉलीवुड एक्ट्रेस साधना ने भी मिसकैरिज का दर्द झेला था। एक फिल्म की शूटिंग दौरान वो गिर पड़ी थी जिसके बाद उनका गर्भपात हो गया। इसके बाद वो कभी मां नहीं बन सकीं। साधना की जिंदगी पर इसका बहुत असर पड़ा। सायरा बानो 1966 में मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के साथ शादी के 6 साल बाद साल 1972 में सायरा बानो प्रेग्नेंट हुईं. हालांकि सायरा के इस बच्चे को जिंदगी नहीं मिल सकी, क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर के कारण आठवें महीने में ही सायरा का बच्चा पेट में मर गया। इसके बाद सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.