Then And Now: फिल्में आती-जाती रहती है लेकिन कुछ किरदार हमारे जेहन में बस जाते हैं। समय बीत जाने के बाद वो किरदार और एक्टर लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही अभिनेत्री की हम आज बात करने जा रहे हैं। नब्बे के दशक की चर्चित एक्ट्रेस जैस्मिन (Jasmine) ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया था। आज भी एक्ट्रेस के हुस्न के चर्चे होते हैं। आइए जानते हैं जैस्मिन के जिन्दगी के कुछ अनसुने किस्से:
यहाँ पढ़िए – आमिर खान ने इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ! जल्द करेंगे नई फिल्म पर काम शुरू
अगर आप 90s के दशक की फिल्मों से वाकिफ रखते हैं तो आपको फिल्म ‘वीराना’ (Veerana) की खूबसूरत चुड़ैल जरूर याद होंगी। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म में उन्होंने जैस्मिन (Jasmine) का किरदार निभाया था। वह इकलौती ऐसी चुड़ैल थी, जिससे लोग डरे कम लेकिन खूबसूरती का कायल जरूर हुए। इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रातों रात स्टार बना दिया था। उस दौर में जैस्मिन की खूबसूरती का डंका बजता था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस की सुंदरता ही उनके लिए परेशानी का कारण बन गई थी। ऐसा दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस को अंडरवर्ल्ड डॉन के फोन आते थे और उन्हें परेशान किया जाता था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click here – News 24 APP अभी download करें