इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने किया ऐलान
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में हैं। सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। वहीं इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ( Miss World Manushi Chillar) अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर हर तरफ अच्छा-खासा बज बना हुआ है।
लेकिन इसी बीच अब खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। वो खबर ये है कि इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी भी खुद अक्षय कुमार ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
दरअसल अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हाथ में तलवार लिए कुछ मूव्स कर रहे हैं और अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर रहे हैं। इस वीडियो में ट्रेलर की रिलीज डेट को देखा जा सकता है, जो कि है 9 मई।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स के बीच गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि यह एक हिस्ट्री बेस्ड मूवी है और पहली बार मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं। इससे पहले इस फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि मूवी में अक्षय और मानुषी का रॉयल लुक देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि इस फिल्म में मानुषी और अक्षय के अलावा संजय दत्त (SanjayDutt) काका कान्हा के रोल में नजर आएंगे, तो वहीं सोनू सूद (Sonu Sood) चंद वरदाई के रूप में नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.