-विज्ञापन-

बॉलीवुड में है इन विदेशी हसीनाओं का जादू, एक तो पंद्रह साल से कर रही है राज

मुंबई। हर साल फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर का आना-जाना लगा रहता है। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो भारत की नहीं हैं। ये एक्ट्रेसेस विदेशों में पली बढ़ी हैं लेकिन हिंदी फिल्मों में काम कर अपना नाम कमा चुकी हैं। देखा जाए तो पाकिस्तान से भी कई एक्ट्रेसेस आईं और उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया। वहीं यूरोप और अमेरिका की भी बहुत सी हसीनाओं को बॉलीवुड पर राज किया। हालांकि कुछ रही जो वापस अपने देश लौट गई तो वहीं कुछ ऐसी हैं जो आज भी इंडस्ट्री में हैं।

कटरीना कैफ

जब-जब विदेशी हसिनाओं का जिक्र होता है तो बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम सबसे पहले आता है। कैट ने पिछले 15 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही है और सुपरहिट फिल्में दे रही हैं।
कटरीना ब्रिटिश नागरिक हैं।

जैकलीन फर्नांडिस

दूसरे नबंर पर आती हैं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)। जैकलीन फर्नांडिस को श्रीलंकन ब्यूटी भी कहा जाता है। जैकलीन पूर्व मिस श्रीलंका भी रह चुकी हैं। जैकलीन को भी इस इंडस्ट्री में काफी साल हो चुके हैं।

सनी लियोनी

सनी लियोनी के हिस्से भले ही बॉलीवुड की कोई बड़ी और सुपर हिट फिल्में ना आई हो लेकिन एक्ट्रेस ने यहां अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सनी कनाडा में पली बढ़ी हैं।

नरगिस फाखरी

रणबीर कपूर की हीरोइन एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) एक्टिंग के मामले में भले ही लोगों के दिलों में छाप ना छोड़ पाई हो लेकिन अपनी बोल्ड अदाओं के कारण उनको काफी पसंद किया जाता है। पाकिस्तानी मूल की नर्गिस अमेरिका में पैदा हुई।

एवलिन

बॉलीवुड की कई फिल्मों में साइड रोल में नजर आने वाली एवलिन (Evelyn) धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही हैं। जर्मनी में पैदा हुई एवलिन फिल्म ये जवानी है दीवानी और यारियां जैसी फिल्म में एवलिन का जादू चल चुका है।

एमी जैक्सन

एमी जैकसन (Amy Jackson) ने 2.0, सिंह इज ब्लिंग, एक दीवाना था समेत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। वहीं साउथ की फिल्मों में भी वो छाई रहीं। एमी जैक्सन ब्रिटिश हैं।

लीजा हेडन

लीजा हैडन की गिनती बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में होती है। ब्रिटेन की रहने वाली लीजा हेडन ने आयशा, रास्कल्स, क्वीन, द शॉकिन्स, संता बंता और हाऊसफूल 3 और ऐ दिल है मुश्किल में काम किया है। फिल्म क्वीन में उनके काम को काफी सराहा गया।

यूलिया वंतूर

रोमान‍ियन मूल की मॉडल-एक्ट्रेस-सिंगर यूलिया वंतूर सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं.,लेक‍िन यूलिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का भी प्रदर्शन किया है।

नोरा फतेही

कनाडा मूल की डांसर, मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर नोरा फतेही भारतीय सिनेमा का जाना-पहचाना नाम है. उन्होंने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषा की फिल्मों में अपने टैलेंट को दिखाया है. नोरा के डांस‍िंग टैलेंट का हर कोई कायल है और आज वे बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. अपने डांस के कारण नोरा इंड‍ियन ऑड‍ियंस की पसंदीदा एक्ट्रेस भी बन गई हैं।

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here