मुंबई। अक्सर देखने को मिलता है कि समय बीत जाता है लेकिन कुछ खास व्यक्तित्व अपना असर छोड़ जाती हैं। कुछ फिल्में को लेकर दशकों बाद भी वही दीवानगी देखने को मिलती है। जी हां हम बात कर रहे है कि साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ की। मल्टी स्टारर यह फिल्म आज तक दर्शकों के दिल में बसी हुई है।
फिल्म में दीपक और आरती की केमिस्ट्री गजब होती है। बिना देखे एक दूसरे के प्यार में पड़ कर कुर्बान हो जाने के लिए तैयार रहते हैं।दोनों ही एक्टर्स अपनी एक्टिंग के दम पर फैन्स के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहें।वहीं फिल्म को रिलीज हुए तबरीबन 22 साल हो चुके हैं और अब फिल्म की एक्ट्रेस प्रिया का लुक भी बदल गया है चलिए देखते हैं कि आज के समय में कैसी नजर आती हैं दीपक की आरती।
आपको बता दें कि प्रिया गिल साल 1995 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है।हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन प्रिया दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं। प्रिया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा भोजपुरी, मलयालम सिनेमा में भी काम किया था। प्रिया को आखिरी बार साल 2006 में आई फिल्म भैरवी में देखा गया था।