The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है।
इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के 28वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 28वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- The Kerala Story Box Office Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही फिल्म, 27वें दिन किया इतना कलेक्शन
The Kerala Story ने 28वें दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 28वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 231.44 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, फिल्म 28वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाएं हुए है और ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें– एंटरटेनमेंट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
The Kerala Story का 27 दिनों का कलेक्शन
1 से लेकर 10 तक का कलेक्शन
वहीं, अगर इस फिल्म के बीते 27 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ का कारोबार किया है।
11 से लेकर 27 तक की कमाई
इसी के साथ इस फिल्म ने 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन 9 करोड़ 35 लाख रुपयों और 14 दिन फिल्म ने 6.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़ और 16वें दिन 9 करोड़ और 17वें दिन 12 करोड़ और 18वें दिन 5.50 करोड़ और 19वें दिन 4 करोड़ और 20वें दिन 3.20 करोड़ और 21वें दिन इस फिल्म ने 3 करोड़, 22वें दिन 2.60 करोड़ रुपये और 23वें दिन इस फिल्म ने 3.50 करोड़ और 24वें दिन 5 करोड़ और 25वें दिन 2.50 करोड़ और 26वें दिन 2.76 करोड़ और 27वें दिन 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सुदीप्तो सेन ने किया है ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन
बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, इस फिल्म में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आ रही है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी कहानी और सींस से काफी चर्चा बटोरी है।