अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी 2023 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और इसने 300 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. हालांकि देश के कई राज्यों में इसका विरोध भी हुआ था. लेकिन फिल्म ने बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं. वहीं, अब इस मूवी के सीक्वल पार्ट की भी जानकारी सामने आ गई है कि यह कब रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, हाल ही में सनशाइन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर द केरल स्टोरी 2 की रिलीज डेट अनाउंस की है. यह मूवी 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का डायरेक्शन कामाख्या नारायण सिंह ने किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ स्टारकास्ट को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक मेकर्स ने यह नहीं बताया है कि फिल्म में इस बार कौन-कौन नजर आने वाला है.
---विज्ञापन---
हो चुकी है द केरल स्टोरी 2 की शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. वहीं, फिल्म की कहानी को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि यह पहले से ज्यादा खौफनाक और डरावनी होने वाली है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि द केरल स्टोरी 2 की शूटिंग को पहले ही बहुत सुरक्षित तरीके से किया जा चुका है. प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह नहीं चाहते थे कि शूटिंग शेड्यू के दौरान किसी भी तरह की परेशानी हो. यहां तक कि फिल्म के सेट पर एक्टर्स और क्रू के पास कोई फोन नहीं था. ताकि किसी भी तरह की जानकारी लीक न हो सके.
---विज्ञापन---
द केरल स्टोरी की कुछ ऐसी थी कहानी
साल 2023 की 5 मई को रिलीज हुई सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी में अदा शर्मा के अलावा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और अन्य कई कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी चार लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है, जिन्हें इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया जाता है और आखिर में उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया जाता है. एक ओर जहां फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था. दूसरी ओर इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म भी बताया गया था. वहीं, मेकर्स का कहना था कि यह मूवी सच्ची घटना पर आधारित है.