---विज्ञापन---

OTT पर तहलका मचाने को तैयार Tere Ishk Mein, कब और कहां दिखेंगी धनुष-कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी?

Tere Ishk Mein OTT Release:एक्ट्रेस कृति सैनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. चलिए जानते हैं कि ये फिल्म कब और कहां देखने को मिलेगी.

Tere Ishk Mein OTT Release

Tere Ishk Mein OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर अपने प्यार और जूनुन का धमाका करने के बाद अब ये मूवी ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए पूरी तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 'तेरे इश्क में' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. चलिए आपको बताते हैं कि धनुष और कृति सैनन की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म आपको कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी?

ओटीटी पर रिलीज को तैयार

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से एक हफ्ते पहले 28 नवंबर 2025 को फिल्म 'तेरे इश्क़ में' रिलीज हुई थी. कृति सैनन और धनुष की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की. इसके अलावा, ये फिल्म 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के गाला प्रीमियर सेक्शन में भी दिखाई गई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है.

---विज्ञापन---

कब और कहां होगी रिलीज फिल्म

खबरों के अनुसार, धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी से सजी फिल्म 'तेरे इश्क में' 23 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इमोशनल डिपेंडेंसी, अहंकार, साइकोलॉजिकल गेम और अधूरे प्यार की कहानी से सजी इस फिल्म को अब आप अपने घर पर कंबल में बैठ देख पाएंगे. ये फिल्म कॉलेज के प्यार से शुरू होकर बदले की नफरत में बदल जाती है.

---विज्ञापन---

'तेरे इश्क में' की कास्ट

फिल्म 'तेरे इश्क में' में धनुष और कृति सेनन के अलावा प्रकाश राज, टोटा रॉय चौधरी, प्रियांशु पैन्युली, परमवीर सिंह चीमा, चित्तारंजन त्रिपाठी, जया भट्टाचार्य, विनीत कुमार सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब और सुशील दहिया जैसे एक्टर भी अहम किरदार में हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---