---विज्ञापन---

Tara Sutaria और Veer Pahariya हुए अलग? AP Dhillon का कॉन्सर्ट बना ब्रेकअप की वजह

Tara Sutaria and Veer Pahariya Breakup?: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. चलिए पूरा मामला समझते हैं.

Tara Sutaria और Veer Pahariya हुए अलग

Tara Sutaria and Veer Pahariya Breakup?: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया, एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि तारा और वीर ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. इस खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को काफी हैरान कर दिया है. ऐसा इसलिए है कि क्योंकि दोनों ने अभी कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया था और फैंस को भी दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आ रही थी. इस बीच उनके ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया.

तारा और वीर की डेटिंग

अपना रिश्ता पब्लिक करने के बाद तारा और वीर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक लगभग सभी जगहों पर एक साथ आते थे. फिल्मफेयर फेयर के अनुसार, 2025 की शुरुआत में तारा और वीर ने डेटिंग शुरू की थी. दोनों को कई इवेंट और फंक्शन में एक साथ देखा गया, जिसके बाद उन दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें आने लगीं. लेकिन जब दोनों को एक प्राइवेट इवेंट में काफी करीब देखा गया, तो उनके रिश्ते में होने की खबर और तेज हो गई.

---विज्ञापन---

यही भी पढ़ें: Box Office Collection: 8वें दिन Ikkis ने कर डाली करोड़ों की कमाई, यहां तक पहुंचा Dhurandhar का Worldwide Collection

---विज्ञापन---

तारा और वीर ने पब्लिक किया रिश्ता

साल 2025 के मिडिल तक तारा और वीर ने खुद ही अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया. वहीं, फैंस के बीच भी तारा और वीर की केमिस्ट्री को पसंद किया जाने लगा. दोनों एक फैशन शो में भी बतौर शोस्टॉपर कपल के रूप में नजर आए. इसके बाद दोनों को गणेश चतुर्थी से लेकर म्यूजिक कॉन्सर्ट तक में पब्लिकली देखा जाने लगा.

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का बवाल

इसी बीच तारा और वीर की जोड़ी फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में पहुंची, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में एपी ढिल्लों ने तारा को स्टेज पर बुलाया और गले लगते हुए उनके गाल पर एक किस किया. इस दौरान वीर सामने ही खड़े थे, जिनके एक्सप्रेशन ने सभी का ध्यान खींच लिया. हालांकि, बवाल ज्यादा बढ़ने पर तारा ने इंस्टाग्राम पर इसे फेक स्टोरी और पेड प्रमोशन बताया. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को गलत तरीके से एडिट किया गया है.

अलग हुए तारा और वीर

इस घटना के कुछ हफ्ते बाद ही खबर आई कि तारा और वीर ने अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि, कपल की तरफ से ब्रेकअप को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. इसके अलावा, अभी दोनों के ब्रेकअप की सही वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की घटना की वजह से दोनों अगल हो रहे हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---