Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Lalita Lajmi Death: ‘तारे जमीन पर’ की एक्ट्रेस ललिता लाजमी का निधन, शोक में फैंस

Lalita Lajmi Death: आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वालीं वेटरन एक्ट्रेस ललिता लाजमी का 13 फरवरी, सोमवार को निधन हो गया। ललिता लाजमी दिवंगत एक्टर गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध आर्टिस्ट-पेंटर थीं। ललिता के निधन की पुष्टि जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने ऑफिशियल […]

Lalita Lajmi Death: 'तारे जमीन पर' की एक्ट्रेस ललिता लाजमी का निधन, शोक में फैंस
Lalita Lajmi Death: 'तारे जमीन पर' की एक्ट्रेस ललिता लाजमी का निधन, शोक में फैंस

Lalita Lajmi Death: आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वालीं वेटरन एक्ट्रेस ललिता लाजमी का 13 फरवरी, सोमवार को निधन हो गया। ललिता लाजमी दिवंगत एक्टर गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध आर्टिस्ट-पेंटर थीं। ललिता के निधन की पुष्टि जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने ऑफिशियल पोस्ट के जरिए की है।

मशहूर आर्टिस्ट-पेंटर ललिता लाजमी का निधन (Lalita Lajmi Death)

जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन (Lalita Lajmi Death) की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा,’कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक स्व-शिक्षित कलाकार थीं। उनके कार्यों में संवेदना और प्रदर्शन का एक तत्व था, जो यहां उनकी कलाकृति, ‘डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ’ में देखा गया है। आर्ट फाउंडेशन ने ‘डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ’ की एक फोटो भी शेयर की।

ये भी पढ़ें:Rakhi Sawant Video: राखी सावंत नहीं देंगी आदिल खान को तलाक, विवाद के बीच कह दी बड़ी बात

क्रिटिक भावना सौमाया ने जताया दुख

फिल्म क्रिटिक भावना सौमाया ने ललिता लाजमी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने पोस्ट में लिखा,’दिवंगत फिल्ममेकर गुरु दत्त और कल्पना लाजमी की मां और प्रख्यात आर्टिस्ट लालिता लाजमी का निधन हो गया है।’ भावना ने ललिता लाजमी के बेटे का एक बयान भी जारी किया है। इसमें लिखा है,’उनके बेटे की तरफ से संदेश- दोस्तों, अम्मा ने सुबह 11.40 बजे शांतिपूर्वक तरह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।’

ये भी पढ़ें:Rakhi Sawant Video: राखी सावंत नहीं देंगी आदिल खान को तलाक, विवाद के बीच कह दी बड़ी बात

सोमवार को हुआ अंतिम संस्कार

मैसेज में आगे लिखा था,’औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए डॉक्टर की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार करने के लिए सारस्वत भट्टमम का आज दोपहर अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की गई है – देव और जोअन्ना।’ गौरतलब हो कि ललिता लाजमी का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। ललिता लाजमी के निधन से फैंस समेत इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोग पोस्ट कर दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साल 1930 में कलकत्ता में जन्मी ललिता लाजमी एक जानी-मानी कलाकार थीं। ललिता का काम भाई गुरु दत्त, राज कपूर और सत्यजीत रे से प्रभावित था।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

 

First published on: Feb 14, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.