Taali First Look: सुष्मिता सेन की वेबसीरीज ‘ताली’ का फर्स्ट लुक आउट, ट्रांसजेंडर के रोल में दिखेंगी पूर्व मिस यूनिवर्स
Taali First Look Out
Taali First Look: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीटाउन का हर सितारा अपना हाथ आजमा रहा है। इसी सिलसिले में अब पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी अपनी अपकमिंग वेबसीरीज को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेबसीरीज 'ताली' का फर्स्ट लुक सामने आया है।
यहाँ पढ़िए – Priyanka Chopra: ऑक्वर्ड मोमेंट का शिकार बनीं प्रियंका चोपड़ा, बोल्डनेस फ्लॉन्ट करने के चक्कर में हुईं अनकंफर्टेबल
ताली बजाते हुए नजर आईं Sushmita Sen
सुष्मिता सेन ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है, जो उनकी अपकमिंग वेबसीरीज का फर्स्ट लुक है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी'। इस पोस्टर में मिस यूनिवर्स माथे पर बड़ी सी बिंदी, साड़ी और माला पहने ताली बजाते हुए नजर आ रही हैं। ये वेबसीरीज एक किन्नर की असल जिंदगी पर आधारित है, जिसमें सुष्मिता भी एक ट्रांसजेंडर का रोल अदा करती दिखाई देंगी।
यहाँ पढ़िए – Udit Narayan Heart Attack: हार्ट अटैक की खबरों पर उदित नारायण ने जताया दुख, जानें खबरों के पीछे का सच
श्रीगौरी सावंत की बायोपिक है Taali
सुष्मिता सेन की ये वेबसीरीज श्रीगौरी सावंत की बायोपिक है। इस सीरीज में मिस यूनिवर्स श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि श्रीगौरी सावंत मुंबई में एक ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वो मुख्य रूप से अपने सह-ट्रांसजेंडर नागरिक अधिकारों, एड्स रोगियों, जानवरों और परित्यक्त लड़की बच्चों के लिए काम करती हैं। इतना ही नहीं वो HIV/AIDS मानवाधिकार क्षेत्र और यौन अल्पसंख्यक की निदेशक हैं और Sai Savli Foundation ट्रस्टियों की भी निदेशक हैं।
अगले महीने नवंबर में शुरू होगी 'ताली' की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता सेन की इस सीरीज की शूटिंग अगले महीने नवंबर में शुरू होगी। हालांकि, इस बात की कोई घोषणा नहीं की गई हैं। इसके बाद सुष्मिता सेन आर्या 3 की में भी नजर आने वाली हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.