मोहित ने ट्विटर पर लिखा कि, पता नहीं क्यों, लेकिन यह आशिकी 2 के गाने तुम ही हो जैसा लग रहा है। दोस्त टीपेन यह मिथुन के सॉन्ग की मेलोडी है। वहीं इसके बाद मिथुन ने टीपेन को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा कि, सर आपने नए गाने में जो मेलोडी यूज की है वह मेरी पहले रिलीज हो चुकी हिन्दी फिल्म का ओरिजनल वर्क है। वहीं जब मामला थोड़ा बढ़ा तो टीपेन ने इस मसले पर ट्विटर पर लिखा कि, ब्राउन ट्विटर द्वारा खींचा जाने के लिए जाग गया। Sooooo हाँ। मैंने इस गाने को नहीं बनाया है।
मुझे पता नहीं था कि यह एक सैम्पल है। ना ही मैंने इस गाने को कभी सुना है। काम के लिए आसानी होगी लेबल्स से कॉन्टैक्ट हो रहा है। वहीं टीपेन के इस जवाब के बाद मोहित सूरी ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी बताई और लिखा कि, ब्राउन ट्विटर, सर ये आपका जवाब है, या फिर ये एक माफी है या फिर एक गंदा इग्नोर करना है। आप अपनी दुनिया में इतने बिजी रहे कि नहीं पता चला कि ये गाना ऑलरेडी बिलियन व्यूज पा चुका है। शायद आप समझ जाएंगे। हालांकि टीपेन के इस गाने को यू-ट्यूब ने भी ब्लॉक कर दिया है। क्योंकि कॉपीराइट इश्यू की वजह से ऐसा किया गया है।