Swara Bhasker: राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, तस्वीरें वायरल
Swara Bhaskar, Rahul Gandhi
Rahul Gandhi-Swara Bhasker: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने गलवान घाटी मामले पर ऋचा चढ़ा के सपोर्ट में बयान दिया था जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी। अब इन सब के इतर स्वरा भास्कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'की भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुईं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो देश के लगभग हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसके बाद वो एक बार फिर उनकी हर तरफ चर्चा हो रहा है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस 'भारत जोड़ो यात्रा' को 85 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ अभी तक कई एक्टर-एक्ट्रेस नजर आ चुके हैं और सभी उनके इस यात्रा को अपना समर्थन दे चुके हैं। इसी तरह अब स्वरा भास्कर का भी साथ राहुल गांधी को मिला है।
यहाँ पढ़िए -Sam Bahadur Release Date: 'सैम बहादुर' की रिलीज डेट का ऐलान, विक्की कौशल का दिखेगा दमदार अंदाज
तस्वीरें वायरल
फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफिला बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश के उज्जैन से होकर गुजरा है। जहां स्वरा भास्कर इस रैली में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाती हुईं दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी संग स्वरा भास्कर की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों देखकर कुछ लोग स्वारा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए -Salman Khan Video: सलमान खान का लुंगी में दिखा स्वैग, दबंग अंदाज देख फैंस हार बैठे दिल
ये सितारे भी कर चुके हैं 'यात्रा' का समर्थन
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कोई फिल्मी सितारा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा बना है। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) से पहले एक्ट्रेस रश्मि देसाई, रिया सेन, आकांक्षा पुरी, पूजा भट्ट और दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर जैसै तमाम फिल्मी सितारे राहुल की इस यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दे चुके हैं।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.