ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है। वहीं पाकिस्तानी एक्टर्स भी ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने के लिए ट्रोल हो रहे हैं। यहां तक की भारतीय कलाकारों ने भी उनके साथ काम न करने का फैसला ले लिया है। 'सनम तेरी कसम' के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मावरा होकेन के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। यहां तक की उन्होंने ये भी कह दिया है कि अगर मावरा 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा रहती हैं तो वो ये मूवी नहीं करेंगे। अब मूवी के डायरेक्टर्स ने भी मावरा के साथ काम करने से मना कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor की लाइफ के फैसले लेती थीं मां कृष्णा, एक्टर ने इंटरव्यू में रिवील किए थे खास किस्से मावरा से नाराज हर्षवर्धन राणे दरअसल बीते दिनों मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए भारत के खिलाफ बयान दिया था। मावरा ने इसे कायरता हरकत करार दे दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। इसके बाद हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि 'सनम तेरी कसम 2' में अगर पुरानी कास्ट होती है तो वो इस मूवी में काम नहीं करेंगे। क्या बोले डायरेक्टर्स वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने भी पाकिस्तानी स्टार्स के साथ काम न करने की बात कही है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि दशकों से सीमा पार आतंकवादियों की वजह से भारतीयों की जान जा रही है। इससे भी निराशाजनक बात ये है कि भारत में काम करके सम्मान पाने वाले पाकिस्तानी स्टार्स इस मुद्दे पर बेमतलब की बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं कुछ तो चुप्पी साधे बैठे हैं। एक भी रुपया नहीं मिलेगा विनय सप्रू ने आगे कहा कि हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं और भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। मैं अपनी सरकार के साथ हूं और इन पाकिस्तानियों को एक भी रुपया और हमारे समय का एक मिनट भी नहीं देना चाहिए। यह भी पढ़ें: Mother’s Day पर संजय दत्त ने मां नरगिस को किया याद, खास कैप्शन के साथ फोटोज की शेयर