-विज्ञापन-

Sunny Leone 11th Marriage Anniversary: सनी लियोनी की शादी को 11 साल पूरे, इस दिन को याद कर बयां किया दर्द

Bollywood News In Hindi: सनी लियोनी (Sunny Leone) को आज कौन नहीं जानता है। वो अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरती साथ ही अपनी हॉटनेस को लेकर चर्चाओं में रहती है। वहीं आज सनी लियोनी और पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) की शादी को 11 साल (Sunny Leone 11th Marriage Anniversary) हो गए है और इस खुशी के मौके पर उनकी एक शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

दरअसल, एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone Post) ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में देखा जाता है कि, वो पंजाबी लुक में नजर आ रही है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि, कैसे उनके पास पैसे नहीं थे और उन्हें शादी में मिले एनवलप खोलकर रिसेप्शन का खर्चा देना पड़ा था। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ”11 साल शादी को हो गए। एक ऐसा समय, जब हमारे पास पैसे नहीं थे।  50 से कम मेहमान आए थे और हमने हमारे रिसेप्शन के खर्चे लिए एनवलप खोल दिए थे। फूलों की अरेंजमेंट गलत हो गई थी। हमारी शादी का केक बहुत ही खराब था और वहां से अब हम कितना आगे आ गए हैं।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘हमारे प्यार के बिना ये संभव नहीं था। हमारी शादी की कहानियों को मैं याद रखती हूं। इसी के साथ उन्होंने पति को विश किया और हैप्पी एनिवर्सरी बेबी लिखा’। सनी लियोनी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है। इसके साथ सनी के पति डेनियल वेबर (Daniel Weber)ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘शादी की वर्षगांठ की बधाई सनी लियोनी।

आपको बता दें, सनी लियोनी ने काफी समय डेट करने के बाद 2011 में डेनियल संग शादी रचाई थी। कपल ने साल 2017 में एक बेटी को गोद लिया। 4 मार्च, 2018 को सनी और डेनियल के घर जुड़वा बेटों को जन्म दिया  जिनका नाम आशेर सिंह वेबर और नूह सिंह वेबर है। सनी अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती रहती है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here