Sunny Deol: बॉलीवुड स्टार सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. एक बार फिर से बड़े पर्दे पर उनकी दहाड़ सुनने को हर कोई बेताब है. उनकी फिल्म ‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. ऐसे में बड़े पर्दे पर एक बार फिर उनका वो वीर जवान वाला अंदाज दिखने वाला है. सनी देओल इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी कमी को लेकर भी बातें रखी हैं. आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं.
लोग बताते थे 'मूर्ख'
जी दरअसल सनी देओल डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी झेल चुके हैं. उन्होंने इसपर खुलकर बात भी की थी. साल 2024 के अंत में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए हिंदी में ही डायलॉग मिलते थे और वो कई बार इसका अभ्यास भी करते थे. उन्होंने आगे ये भी बताया कि कई लोग उन्हें 'मूर्ख' समझते थे. दरअसल वो डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से परेशान थे. ये बीमारी सनी को तब हुई जब वो स्कूल में थे. इसके चलते फिल्म के सेट पर भी वह खासा परेशान रहा करते थे. डायलॉग बोलने और डिलीवरी में दिक्कत आती थी.
---विज्ञापन---
पढ़ने-लिखने में होती थी दिक्कत
डिस्लेक्सिया बीमारी के चलते सनी फिल्म की स्क्रिप्ट को ठीक से पढ़ नहीं पाते थे. साथ ही उन्हें लिखने में भी दिक्कतें आती थीं. सनी देओल ने इस विषय में कई बार बात कर चुके हैं.
---विज्ञापन---
क्या है डिस्लेक्सिया?
डिस्लेक्सिया एक सीखने की अक्षमता है जो मस्तिष्क द्वारा लिखित भाषा को संसाधित करने के तरीके को प्रभावित करती है. ये पढ़ने, लिखने, वर्तनी और सीखने के अन्य क्षेत्रों में समस्याएं पैदा कर सकता है. डिस्लेक्सिया से पीड़ित लोग अक्सर होशियार होते हैं और सीखने चाहते हैं, लेकिन उन्हें पढ़ने-सीखने में दिक्कतें आती हैं.