---विज्ञापन---

‘मुझे नहीं पता था…’, फिर पापा धर्मेंद्र को याद कर छलके सनी देओल के आंसू, कही ये बात

Sunny Deol Broke Down: फिल्म 'बॉर्डर 2' के 'घर कब आओगे' के लॉन्च पर सनी देओल एक बार फिर अपने पिता धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े.

छलके सनी देओल के आंसू

Sunny Deol Broke Down: बॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट मल्टिस्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' इस गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी, और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का पहला गाना 'घर कब आओगे' लॉन्च हो गया है. राजस्थान के जैसलमेर में तनोट के एम्फीथिएटर में इस गाने का म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया गया. इस दौरान सनी देओल एक बार फिर अपने पिता धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पिता से जुड़ा एक भावुक किस्सा भी सुनाया.

पापा की तरह फिल्म में…

इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पापा धर्मेंद्र की फिल्म 'हकीकत' देखने के बाद ही साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' को हां कहा था. इवेंट में बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए सनी देओल ने कहा, 'जब से मैंने 'बॉर्डर' फिल्म की है, मैं आपके परिवार का हिस्सा बन गया हूं. मैंने 'बॉर्डर' फिल्म में इसलिए काम किया था, क्योंकि मैंने बचपन में अपने पापा की फिल्म 'हकीकत' देखी थी. मुझे बचपन में वह फिल्म बहुत अच्छी लगी थी. मैंने तभी सोच लिया कि जब मैं बड़ा होकर एक्टर बनूंगा तो पापा की तरह ऐसी फिल्म में काम करूंगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar से हाथ धो देते अक्षय खन्ना, फिर ऐसे हुई फिल्म में ‘रहमान डकैत’ की एंट्री

---विज्ञापन---

मुझे नहीं पता था…

सनी देओल ने आगे कहा, 'जब मैं एक एक्टर बना, तब मैंने जेपी दत्ता साहब से लोंगेवाला की लड़ाई पर फिल्म बनाने की बात की. दोनों ने इसे बनाने का फैसला किया. ये फिल्म आज भी आप सभी के दिलों में बसी है. मुझे नहीं पता था कि हम इतने सारे युवाओं को इतना आत्मविश्वास देंगे कि वो लोग सेना में भर्ती हो.'

पापा को याद कर भावुक हुए सनी

यह कहते हुए ही सनी देओल भावुक हो गए. उन्होंने रूंधी हुई आवाज में कहा, 'मैं अभी इससे ज्यादा कुछ और कह नहीं पाउंगा, क्योंकि इस समय मेरा दिमाग भी थोड़ा हिला हुआ है.' इसके बाद उन्होंने 'बॉर्डर 2' में अपने फेमस डायलॉग 'आवाज कहां तक पहुंचनी चाहिए? लाहौर तक' के साथ अपनी बात खत्म की.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---