-विज्ञापन-

Suhana Gauri Spotted: सुहाना खान नो-मेकअप लुक में मां गौरी संग स्पॉट, यूजर बोले- ‘ये तो बहनें…

Suhana Gauri Spotted: सुहाना खान को मां गौरी खान संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। नो-मेकअप लुक में भी सुहाना बेहद प्यारी लगी हैं।

Suhana Gauri Spotted: शाहरुख और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान इन दिनों अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं सुहाना अपनी आउटिंग से भी लोगों का अटैंशन ग्रैब करती देखी जाती हैं। जब भी सुहाना किसी पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचती हैं, पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए कतार में लग जाते हैं। वहीं अब इस मशहूर स्टारकिड का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट जगत में छा गया है, इस क्लिप में सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ नजर आ रही हैं।

सुहाना-गौरी खान एयरपोर्ट पर स्पॉट (Suhana Gauri Spotted)

सुहाना खान और गौरी खान के स्पॉटेड (Suhana Gauri Spotted) वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। ये वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां सुहाना और गौरी दोनों ऑल ब्लैक अटायर में ट्यूनिंग बिठाती नजर आई हैं। जहां सुहाना खान ब्लैक ट्रैक-सूट के साथ ब्लैक बूट्स पहने देखी जा रही हैं। वहीं उन्हें खुले बाल और नो-मेकअप लुक में भी बेहद ग्लो करते देखा गया है। दूसरी ओर गौरी खान (Gauri Khan) का ब्लैक थ्री-पीस सेट में गॉगल्स लगा कैजुअल बट क्लासी लुक देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें:Kareena Wishes Randhir: करीना कपूर खान ने पापा के बर्थडे पर साझा की खास तस्वीर, नाना-नाती की बॉन्डिंग ने जीते दिल

Suhana Gauri को फैंस ने बताया ‘बहन’

सुहाना खान (Suhana Khan) और मां गौरी का ये अंदाज और अवतार सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। लोग वीडियो पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’दोनों बहनें लग रही हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’गौरी खान का ग्रेस देखते ही बनता है।’ ऐसे ही बाकी फैंस ने भी लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाया है।

ये भी पढ़ें:Shivaleeka Mehandi Photos: शिवालिका ओबेरॉय ने दिखाई अपनी मेहंदी की झलक, अपना नाम ढूंढते नजर आए पति अभिषेक

Suhana Khan का एक्टिंग डेब्यू 

बता दें कि सुहाना खान नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कॉमिक बुक के पात्र आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्तों को जोया अख्तर भारतीय लुक देने जा रही हैं। सुहाना इस मूवी में वेरोनिका लॉज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का सेट 1960 के दशक के भारत में स्थापित किया गया है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here