Wednesday, December 6, 2023
-विज्ञापन-

Statement: दीया मिर्जा का बयान, शादी से पहले शारीरिक संबंध-प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी

Dia Mirza Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। आए दिन वो अपनी बयानबाजी के चलते लाइटलाइट बटोरती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया ने शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी राय रखी। दीया ने कहा कि ये एक पर्सनल च्वाइस है और ये वही सेलिब्रेट कर सकते हैं, जो निर्णय लेते समय किसी से डरते नहीं है। बता दें कि दीया ने फरवरी 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी कर ली थी।

मगर शादी के बाद दीया ने अप्रैल में अपने प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी, जिसके बाद शादी से पहले उनके प्रेग्नेंट होने को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे थे। इन सवालों का दीया ने भी बेबाकी से जवाब भी दिया था उन्होंने बताया था कि प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्होंने शादी नहीं की थी, बल्कि शादी की तैयारियों के दौरान उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था। बता दें कि उसी साल जुलाई में उन्होंने बेटे अव्यान को जन्म दिया था। आगे बता दें कि इंटरव्यू के दैरान दीया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब पर्सनल च्वॉइस और पर्सनल च्वॉइस की पावर की बात आती है, तो इसे केवल वही लोग फॉलो कर सकते हैं, जिनके पास पर्सनल ऑप्शन होते हैं और वो धमकियों और चुनाव करने से डरते नहीं हैं, जो आपको एक व्यक्ति के रूप में चाहिए’।

आगे बता दें कि दीया ने कहा कि समाज में कई लोग शादी से पहले शारीरिक संबंध और प्रेग्नेंसी को अपना ‘अधिकार’ मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये व्यक्तिगत पसंद की बात है, जिसे केवल वो लोग ही सेलिब्रेट कर सकते हैं, जो अपनी पर्सनल च्वाइस को महत्व देते हैं। हालांकि, कुछ लोगों की सोच इस मुद्दे पर बेहद अलग भी हो सकती है या वो इसे गलत भी मान सकते हैं’। अब दीया मिर्जा के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीया लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। हालांकि, वो इन दिनों तापसी पन्नू के प्रोडक्शन की फिल्म ‘धक धक’ में काम कर रही है। फिल्म में उनके साथ संजना सांघी और फातिमा सना शेख भी है। इसके अलावा वो अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ में भी नजर आएंगी।

Latest

Don't miss

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस...

द आर्चीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारों का लगा जमावड़ा, पैपराजी के आगे दिए जमकर पोज

The Archies Screening: किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना द आर्चीज के साथ जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म...

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज खबरों में हैं। वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीज करने...

Dinesh Phadnis Funeral: दिनेश फड़नीस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे, नम हो गईं सबकी आंखें

Dinesh Phadnis Funeral: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का कल देर रात निधन हो गया। 57 साल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here