Bollywood News In Hindi: भाग्यश्री (Bhagyashree) ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया हैं। भाग्यश्री ने ‘मैने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) फिल्म में काम किया जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी लेकिन जब उन्होंने हिमालय दासानी संग शादी की तो उन्होंने रोमांटिक फिल्में करने से मना कर दिया जिसपर अब एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, भाग्यश्री (Bhagyashree Statement) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उनका ससुराल बाहर की तरह बिल्कुल भी नहीं था जब वो पति के घर में आती थी तब वो एक्ट्रेस नहीं होती थी।’ भाग्यश्री ने बताया कि, ‘मैंने ऐसे परिवार में शादी की, जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था जिसके चलते उन्हें फिल्मी दुनिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। मैं जब घर के बाहर आती, तो मेरी दुनिया बदल जाती थी और जब मैं घर पर जाती थी तो मैं भाग्यश्री नहीं होती थी।’
भाग्यश्री ने ये भी कहा कि, ‘शादी के बाद मुझे काम करना था। मैंने काम किया, लेकिन मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं रोमांटिक फिल्में करूं इसलिए मेरे लिए काम करने में दिक्कते आने लगी और धीरे-धीरे उन्होंने फिर खुद फिल्मों से दूरी बना ली। भाग्यश्री ने कई फिल्मों में काम किया है जिसमें आया मेरा परदेसी, सौतन की सौतन, हमको दीवाना कर गए जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है।
भाग्यश्री ने स्टूडियो वन नामक टेलिविजन सीरीज भी डायरेक्ट की है जिसे काफी पसंद किया गया। वहीं उनकी शादी की बात करें तो, भाग्य श्री ने हिमालय दासानी से शादी की और फिर उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम अवंतिका दसानी और अभिमन्यु दसानी हैं। अवंतिका दसानी की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जो कि सिनेमा की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।