TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

SRK Jawaan Look: शाहरुख खान का ‘जवान’ लुक आउट, फैंस बोले- ‘पठान का भी तोड़ेगी रिकॉर्ड’

SRK Jawaan Look: शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। एसआरके ने इस पिक्चर से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी करके ही फैंस के बज को हाई कर दिया […]

SRK Jawaan Look: शाहरुख खान का 'जवान' लुक आउट, फैंस बोले- 'पठान का भी तोड़ेगी रिकॉर्ड'
SRK Jawaan Look: शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। एसआरके ने इस पिक्चर से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी करके ही फैंस के बज को हाई कर दिया था। अब फिल्म के शूटिंग सेट से किंग खान की लेटेस्ट पिक्चर आउट हुई है। फोटो देख फैंस इसे अभी से ब्लॉकबस्टर बताने लगे हैं।

SRK Jawaan Look

'जवान' के शूटिंग सेट से लीक हुई फोटो (SRK Jawaan Look) में शाहरुख खान बस के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर पट्टियां बंधी हुई हैं। पिक्चर में शाहरुख खान के लंबे बाल देखने को मिले हैं। फैंस को एक्टर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लुक देख फैंस ये मानने लगे हैं कि 'जवान' फिल्म 'पठान' से भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी। SRK के लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:Kiara Advani Spotted: कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के लिए भरी उड़ान, परिवार भी दिखा साथ

'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'जवान'- फैंस

'जवान' से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का लुक देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'भाई बॉक्स ऑपिस के सारे रिकॉर्ड्स जून में टूटने वाले हैं, फिर से देख लेना। जवान इंडिया में ही पहले दिन 100 करोड़ रुपये कमाएगी देख लेना। एसआरके, एटली, थलपति विजय, विजय सेतुपति, योगी बाबू, नयनतारा, अनिरुद्ध यह सभी मिलकर जवान के जरिए तबाही लाने वाले हैं।' दूसरे ने लिखा है,'शाहरुख खुद अपनी फिल्म पठान का रिकॉर्ड जवान के जरिए तोड़ेंगे।' ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए सज गया सूर्यगढ़ पैलेस, मेहंदी सेरेमनी आज

Jawaan की रिलीज डेट 

फिल्म 'जवान' (Jawaan) की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 2 जून 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी। शाहरुख खान के साथ इस मूवी में साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा नजर आएंगी। इसके अलावा किंग खान 'डंकी' में भी देखे जाएंगे। साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली फिल्म 'जवान' का निर्देशन कर रहे हैं। 'जवान' में बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं जिसके चलते ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है।' यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.