Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

अजय देवगन और किच्चा सुदीप के हिंदी विवाद में सोनू निगम की एंट्री, बोले- तमिल सबसे प्राचीन भाषा

मुंबई। बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार्स में कहासुनी देखने को मिल रही है। इसकी शुरुआत बॉलीवुड सिघंम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) से हुई। दोनों स्टार्स का राष्ट्रीय भाषा को लेकर विवाद हुआ। वहीं अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपना […]

मुंबई। बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार्स में कहासुनी देखने को मिल रही है। इसकी शुरुआत बॉलीवुड सिघंम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) से हुई। दोनों स्टार्स का राष्ट्रीय भाषा को लेकर विवाद हुआ। वहीं अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपना रिएक्शन दिया है। एक इवेंट के दौरान सिंगर ने इस विवाद में बड़ा बयान देते हुए कहा -”संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। वहीं तमिल सबसे प्राचीन भाषा है”. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक नई समस्या शुरू करना गलत है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय भाषा को लेकर चल रही बहस पर तंज कसते हुए सोनू निगम ने कहा-” संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। यह सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, लेकिन राष्ट्रभाषा नहीं. वस्तुतः तमिल सबसे प्राचीन भाषा है. संस्कृत और तमिल के बीच एक बहस है. लेकिन, लोग कहते हैं कि तमिल पूरी दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है.सिंगर ने आगे कहा कि ऐसे पर्याप्त मुद्दे हैं जिन्हें अन्य देशों के साथ हल करने की आवश्यकता है. ऐसे में देश के भीतर एक नई समस्या शुरू करना व्यर्थ है।

क्या था विवाद

आपको बता दें कि हिंदी भाषा पर अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच पिछले दिनों ट्विटर वॉर छिड़ गया था। हालांकि, थोड़ी बाद दोनों सितारों ने इस विवाद पर अपने बीच की सारी गलतफहमी दूर कर ली थी. फिर भी यह एक नेशनल मुद्दा बन गया. दरअसल, किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘हिंदी अब कोई राष्ट्र भाषा नहीं है. इस पर अजय देवगन ने हिंदी में ट्वीट कर पूछा था कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो किच्चा सुदीप अपनी डब फिल्में हिंदी में क्यों रिलीज करते हैं. उसी के जवाब में, सुदीप ने जवाब दिया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया था. उन्होंने लिखा, ‘और सर, आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया है और सीखा है। कोई अपराध नहीं सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी !! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.”

First published on: May 03, 2022 12:28 PM