-विज्ञापन-

Sonali Kulkarni Statement: सोनाली ने देशभर की महिलाओं से मांगी माफी, जानें क्या है मामला

Sonali Kulkarni Statement: सोनाली ने अपने स्टेटमेंट पर माफी मांग ली है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए लोगों के सामने अपनी सफाई पेश की है।

Sonali Kulkarni Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, भारतीय महिलाएं अलसी हो गई हैं। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनका ये बयान तेजी से वायरल हो गया। उनके इस बयान पर कई लोगों ने उनका स्पोर्ट किया। तो वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की।

अब तमाम ट्रोलिंग के बाद सोनाली ने अपने स्टेटमेंट पर माफी मांग ली है। सोनाली ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से माफी मांगते हुए अपने बयान पर सफाई पेश की है।

सोनाली ने अपने सपोर्टर्स को कहा धन्यवाद

सोनाली कुलकर्णी ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए आलोचना करने वालों को सॉरी और सराहना करने वालों को थैंक्यू कहा है। सोनाली ने लिखा, “प्रिय सभी, जो फीडबैक मुझे मिल रहा है, उससे मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मैं आप सभी को थैंक्यू बोलना चाहती हूं, खासकर पूरे प्रेस और मीडिया को जो मेरे साथ मैच्योर तरीके से जुड़े रहे। एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को दुख पहुंचाने का नहीं था।”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मैंने समय-समय पर हमारे सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई है और महिला होना क्या होता है। मैं पर्सनली बहुत धन्य हूं कि सराहना या आलोचना करने वाले लोग मेरे पास पहुंचे। उम्मीद है कि हम विचारों को खुलेतौर पर एक्सचेंज करेंगे। मैं सिर्फ महिलाओं के साथ नहीं बल्कि पूरी मानवता के बारे में सोचने, सपोर्ट करने और अच्छाई को शेयर करने की कोशिश कर रही हूं। ये तभी मजबूत होगा जब हम महिलाएं अपनी कमजोरियों और ज्ञान के साथ निष्पक्ष और सक्षम व्यक्ति के रूप में चमकें। तभी हम एक खुशहाल जगह बना पाएंगे।”

सोनाली कुलकर्णी ने सभी से मांगी माफी

सोनाली ने अपने नोट में कहा, “अनजाने में अगर मैंने किसी को दर्द पहुंचाया है तो मैं दिल की गहराई से माफी मांगना चाहती हूं। मुझे सुर्खियों से खुशी नहीं मिलती है और ना ही मैं सनसनीखेज स्थितियों का केंद्र बनना चाहती हूं। मैं एक कट्टर आशावादी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि जीवन सच में सुंदर है। आपके धैर्य और समर्थन के लिए थैंक्यू। मैंने सच में इस घटना से काफी कुछ सीखा है।”

Latest

Don't miss

Hairstyles for Summer: क्लासी Hair Style के साथ पाएं स्टाइलिश समर लुक

Hairstyles for Summer: मौसम बदलने के साथ महिलाओं के...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

Suji Corn Balls Recipe: सूजी के कॉर्न बॉल्स से खिल उठेंगे बच्चों के चेहरे, नहीं बनाएंगे मुंह

Suji Corn Balls Recipe: सूजी से बना हलवा और उपमा तो आपने कई बार खाया होगा, ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है। मगर...

Parineeti Chopra Raghav Chadha: इस सांसद के Tweet ने मचा दी खलबली, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर कही ये बात

Parineeti Chopra Raghav Chadha: पिछले कुछ दिनों से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में हैं। जब से दोनों को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here