Don 3: Priyanka Chopra का कटा पत्ता! ‘जंगली बिल्ली’ बनेंगी साउथ एक्ट्रेस? बोलीं- ‘मेरे अंदर कीड़ा…’
IMAGE CREDIT: GOOGLE
Don 3: एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपनी डॉन की फ्रेंचाइजी का ऐलान पिछले कुछ महीने पहले ही किया है। शाहरुख खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है। डॉन 3 (Don 3) से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है, जिसमें वो डॉन बने दिखाई दे रहे थे। हालांकि किंग खान को डॉन की जगह रणवीर को देखकर एसआरके के फैंस जरूर खफा हो गए थे। मगर अब शाहरुख के बाद फिल्म से रोमा के किरदार में प्रियंका चोपड़ा की जगह इंडस्ट्री की ही एक जानी-मानी एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Farrey Review: खान फैमिली में एक्टिंग में अव्वल निकलीं सलमान की भांजी, दिल की धड़कनें बढ़ा देगी फिल्म की कहानी
फैंस चाहते हैं शोभिता बने रोमा (Don 3)
दरअसल, बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थी कि डॉन की जंगली बिल्ली रोमा के किरदार में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी। मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन 3 में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी रोमा बनेंगी। मगर सोशल मीडिया पर फैंस कियारा नहीं बल्कि शोभिता धुलिपाला को रोमा के रोल में देखने की डिमांड कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस शोभिता ने एक इंटरव्यू में डॉन 3 में प्रियंका को रिप्लेस करने की फैंस की डिमांड पर खुलकर बात की।
क्या रोमा बनेंगी शोभिता धुलिपाला (Don 3)
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शोभिता धुलिपाला से जब सवाल पूछा गया कि फैंस उन्हें नई रोमा बनाना चाहते हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'ये पागलपन है..मुझे डॉन की फिल्में, सॉन्ग और एनर्जी बहुत पसंद है, ये अनोखा है और मुझे आमतौर पर एक्शन फिल्में देखने में काफी मजा आता है। मेरे अंदर कीड़ा है कि मुझे एक्शन फिल्म करनी है।' इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रियंका की तारीफों के भी पुल बांधती नजर आईं।
प्रियंका चोपड़ा की फैन हूं - शोभिता (Don 3)
डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा के रोल को लेकर शोभिता ने कहा कि मैं उनकी फैन हूं और उनका काम मुझे काफी पसंद है और वो पर्सनली भी मुझे बहुत पसंद है। रोमा के किरदार में उन्होंने अपनी एक्टिंग से आग लगा दी थी। प्रियंका संग अपने तुलना पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरी वेब सीरीज मेड इन हेवेन में मेरे बोल्ड किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इंस्टाग्राम पर भी लोग मुझे कॉमेंट कर रहे हैं कि मैं डॉन 3 (Don 3) में रोमा के रोल के लिए मैं एक परफेक्ट हूं। लोगों की यह बाते मुझे उत्साहित करता है, यह मुझे प्रभावित करता है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.