Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है। सुशांत की आज बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उन्हें हर कोई याद कर भावुक है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई को याद करते हुए इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने बच्चे की तस्वीर साझा की है। बता दें कि सुशांत साल 2020 में मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत मिले थे।
श्वेता ने सुशांत संग अपने बच्चों की शेयर की तस्वीर
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी आज अपने भाई को याद कर भावुक हैं। उन्होंने सुशांत के 37वें जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखकर भाई को याद किया है। श्वेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों के साथ दिवंगत एक्टर की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसमें श्वेता की बेटी सुशांत के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत का भांजा भी नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें:Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर आउट, रणबीर-श्रद्धा का दिखा रोमांटिक अंदाज
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत की बहन श्वेता ने क्या लिखा?
प्यारी थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने इमोशनल नोट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरा प्यारा सा स्वीट सा भाई … आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे) हम आपको अनंत शक्ति से प्यार करते हैं! कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है. आपने अपने जैसे गोल्ड हार्ट वाले इतने सारे सुशांत को जन्म दिया. मेरे बच्चे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा। #sushantday #sushantmoon”
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड टीना थडानी के प्यार में हनी सिंह पागल, सड़कों पर घूमते आए नजर
अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी ने सुशांत की हत्या का दावा किया था
कुछ दिनों पहले ही कूपर अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी, (जिसका नाम रूपकुमार शाह है) उन्होंने सुशांत के मर्डर होने का दावा किया था। रूपकुमार शाह ने कथित तौर पर जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम देखा था, ने हाल ही में दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की थी और उनके शरीर पर “फ्रैक्चर के निशान” थे। हालांकि कूपर अस्पताल से अक्टूबर 2022 में रिटायर हुए शाह ने अपने दावों के सपोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं किया था। इस चौंकाने वाले दावे पर सुशांत की बहन श्वेता ने भी रिएक्शन दिया था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें