TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने किया अस्थि विसर्जन, सभी की आंखें हुईं नम

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर रविवार यानी कि 29 मई को पंजाब में दिन दहाड़े फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि उनपर लगभग 25-30 ताबड़तोड़ गोली चलाई गई थी। सिंगर का बीते दिन उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अब उनके […]

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर रविवार यानी कि 29 मई को पंजाब में दिन दहाड़े फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि उनपर लगभग 25-30 ताबड़तोड़ गोली चलाई गई थी। सिंगर का बीते दिन उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अब उनके पिता ने बेटे का अस्थि विसर्जन किया (Sidhu Moosewala's Bone Immersion) जिसकी तस्वीरें देख उनके फैंस का मन भर आया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे की अस्थियों को विसर्जित कर रहे हैं और उनकी आंखों में बेटे को खोने का दर्द झलक रहा हैं। इस दर्द को पूरी दुनिया महसूस कर रही है। सिद्धू मूसेवाला के अस्थि विसर्जन की तस्वीरों को Instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। सिद्धू का अस्थि विसर्जन कीरतपुर साहिब में किया गया है। इस दौरान उनके माता-पिता और परिजनों के साथ सिंगर के चाहने वाले तमाम लोग मौजूद रहे। बता दें, पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा बेस्ड साथी गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदार भी ले ली। रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला लंबे वक्त से लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे। गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने लिखा कि, ‘आज मूसेवाला की पंजाब में हत्या कर दी गई।’ आगे लिखा कि, 'मूसेवाला का नाम हमारे भाई विक्रमजीत सिंह मिदूखेरा और गुरलाल बराड़ की हत्या में सामने आया था लेकिन पंजाब पुलिस ने मूसेवाला के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया। हमें ये भी पता चला कि सिद्धू मूसेवाला हमारे असोसिएट अंकित के एनकाउंटर में भी शामिल था। मूसेवाला हमारे खिलाफ काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने भी उसका नाम लिया था, लेकिन मूसेवाला ने अपनी पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर हर बार खुद को बचा लिया।'    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.