सिद्धार्थ मल्होत्रा का बयान
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशन को लेकर राज खोले है। एक्टर ने कहा कि, 'उन्होंने अपने पिछले रिलेशनशिप से ये सीखा है कि कभी पालतू जानवर गिफ्ट में नहीं देना चाहिए।' इतना ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' में भी एक बड़ी बात कह गए थे। उन्होंने शो में कहा था कि, 'वो अपनी एक्स की बिल्ली को बहुत मिस करते हैं।'
आलिया संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सबसे पहले करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आए थे जो कि साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी और फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आए थे। रिपोर्ट्स में मुताबिक, इस फिल्म से सिद्धार्थ-आलिया के बीच नजदीकियां बढ़ी जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ लेकिन किसी ने भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। यहाँ पढ़िए – Award: रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी को मिला 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' का खिताब, सीएम एकनाथ शिंदे ने किया सम्मानितइस एक्ट्रेस को डेट रहे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बात करें तो, आलिया भट्ट बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग सात फेरे ले चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम इन दिनों कियारा आडवाणी (Kiara Advani) संग जुड़ रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इसी साल अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन अपने रिलेशन पर दोनों ने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
जानें कब करेंगे शादी
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आते हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। खबर है कि, सिद्धार्थ और कियारा लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है और दोनों अपने रिश्ते को एक नया नाम देना चाहते हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें