भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है और इसका असर बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है। मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपना अपकमिंग कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है। सिंगर ने बताया है कि जल्द ही कॉन्सर्ट की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये कॉन्सर्ट पोस्टपोर्न करने की जानकारी दी है। यह भी पढ़ें: ‘हिंदू भाई-बहनों को यकीन नहीं…’, मुस्लिम एक्टर्स पर क्यों भड़कीं Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट श्रेया घोषाल का पोस्टपोर्न किया कॉन्सर्ट इंडियन सिंगर श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,'मेरे प्यारे प्रशंसकों, भारी मन से, मैं यह साझा करना चाहती हूं कि मुंबई में मेरा घर वापसी म्यूजिक कॉन्सर्ट, ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा और 10 मई 2025 को जियो वर्ल्ड गार्डन, बीकेसी में निर्धारित, हमारे प्यारे देश में चल रही वर्तमान घटनाओं के कारण स्थगित कर दिया जाएगा।' भारत-पाक विवाद के चलते टाला कॉन्सर्ट सिंगर ने आगे लिखा, 'ये म्यूजिक इवेंट मेरे लिए बहुत मायने रखता है,और मैं आप सभी के साथ एक पावरफुल नाइट बिताने के लिए एक्साइटेड थी। लेकिन एक आर्टिस्ट और एक नागरिक के रूप में, मैं इस समय के दौरान राष्ट्र के साथ एकजुटता में खड़े होने की गहरी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मैं वादा करती हूं कि ये कैंसिल नहीं है, बस पोस्टपोर्न है। हम जल्द ही फिर से मिलेंगे, पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और एकजुट होकर।' जल्द होगा नई डेट का ऐलान श्रेया घोषाल ने आगे कहा, 'बहुत जल्द एक नई डेट की अनाउंसमेंट की जाएगी, और खरीदे गए सभी टिकट पुनर्निर्धारित म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मान्य रहेंगे। हमारा अनन्य टिकटिंग पार्टनर, BookMyShow, आगे के निर्देशों और अपडेट के साथ सभी टिकट धारकों से संपर्क करेगा। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। तब तक, कृपया सुरक्षित रहें और एक-दूसरे का ख्याल रखें। मेरे सारे प्यार के साथ, श्रेया घोषाल।' यह भी पढ़ें: तलाक के बाद दोबारा प्यार में एक्टर! रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग आया नजर, तस्वीरों ने मचाई खलबली