Shivaleeka Mehandi Photos: शिवालिका ओबेरॉय ने दिखाई अपनी मेहंदी की झलक, अपना नाम ढूंढते नजर आए पति अभिषेक
Shivaleeka Mehandi Photos: शिवालिका ओबेरॉय ने दिखाई अपनी मेहंदी की झलक, अपना नाम ढूंढते नजर आए पति अभिषेक
Shivaleeka Mehandi Photos: 'खुदा हाफिज' फेम एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय (Shivaleeka Oberoi) ने 9 फरवरी 2023 को अपने बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) संग गोवा में सात फेरे लिए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग फोटोज को साझा कर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं अब शिवालिका ने 15 फरवरी को अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा कर दी हैं, जिन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
शिवालिका ओबेरॉय ने दिखाई मेहंदी की झलक (Shivaleeka Mehandi Photos)
शिवालिका ओबेरॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मेहंदी सेरेमनी की 5 तस्वीरें (Shivaleeka Mehandi Photos) साझा की हैं। इन फोटोज में शिवालिका और अभिषेक की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इतना ही नहीं कपल के चेहरे की स्माइल पिक्चर्स पर चार चांद लगा रही है। पहली फोटो में एक्ट्रेस फूलों से सजे झूले पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं अभिषेक उनका माथा चूम रहे हैं। दूसरी पिक्चर में दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ है।
ये भी पढ़ें:Rakhi Sherlyn Video: राखी सावंत ने मांगी शर्लिन चोपड़ा से माफी, यूजर बोला- ‘उर्फी को भी बुला लो’
तस्वीरों में दिखी Shivaleeka Abhishek की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग
तीसरी फोटो में कपल गले लगता, चौथी में दुल्हन शिवालिका ओबेरॉय शर्माती हुईं, पांचवी तस्वीर में अभिषेक शिवालिका के हाथ में अपना नाम ढूंढते नजर आ रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों को शेयर करते हुए शिवालिका ओबेरॉय ने कैप्शन में लिखा है,'सभी धूप और इंद्रधनुष।' शिवालिका का ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही इंटरनेट जगत में छाया हुआ है। तस्वीरों को अबतक तकरीबन 95 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:Selfiee Trailer 2: अक्षय कुमार पर भारी इमरान हाशमी, ‘सेल्फी’ के नए ट्रेलर ने बढ़ाया बज
Shivaleeka Abhishek का मेहंदी लुक
पिक्चर्स से साफ हो रहा है कि शिवालिका ओबेरॉय ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में हरे रंग का हैवी प्रिंटेड शरारा पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था, जिसपर टैसल्स लगे हुए थे। एक्ट्रेस अपने लुक को बड़े पासा के साथ कम्पलीट करती नजर आई हैं। वहीं शिवालिका ने हाथों में बैंगल्स, चोकर और इयररिंग्स के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज किया था। वहीं अभिषेक की बात करें तो, उन्होंने व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ प्रिंटेड जैकेट कैरी कर अपने लुक को सिंपल लेकिन क्लासी टच दिया था।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.