Shilpa Wishes Shamita: शमिता के नाम बहन शिल्पा शेट्टी का खास पोस्ट, बोलीं- ‘आंटी बनने तक…

Shilpa Wishes Shamita: शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता के जन्मदिन पर स्पेशल वीडियो साझा किया है। साथ ही कैप्शन से प्यार उड़ेलती नजर आई हैं।

Shilpa Wishes Shamita: ‘शरारा शरारा’ गर्ल शमिता शेट्टी, 2 फरवरी 2023 को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर फैंस समेत सितारे भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं शमिता की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी उन्हें बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश करती नजर आई हैं।

शिल्पा शेट्टी का बहन शमिता के नाम खास पोस्ट (Shilpa Wishes Shamita)

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टााग्राम अकाउंट पर बहन शमिता के साथ एक स्पेशल वीडियो साझा (Shilpa Shetty Video) किया है। इस मोंटाज क्लिप में दोनों बहने साथ में क्यूट पोजेज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है। जहां शिल्पा व्हाइट टीशर्ट में बेहद हसीन लग रही हैं, तो वहीं शमिता को येलो टीशर्ट में कहर ढाते देखा जा रहा है। इस पोस्ट के साथ ही शिल्पा ने बहन शमिता के नाम स्पेशल कैप्शन भी लिखा है।

ये भी पढ़ें:Pathaan Latest Collection: शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ की आंधी जारी, 350 करोड़ का आंकड़ा पार

- विज्ञापन -

शिल्पा ने शमिता पर उड़ेला बेशुमार प्यार 

शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता को जन्मदिन की बधाई (Shilpa Wishes Shamita) देते हुए लिखा है,’चॉकलेट का डिब्बा शेयर करने से लेकर और कपड़े शेयर नहीं करने की इच्छा तक, एक-दूसरे की आंटी बनने से लेकर एक-दूसरे के बाल खींचने तक और अब अटूट जोड़ी बनने से लेकर चांद तक, आई लव यू और एक बार फिर happyyyyyy bithdaaaayyyyy, मेरी प्रिय ‘Tunki’।’ शिल्पा का बहन के नाम ये खास पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस समेत बाकी स्टार्स भी इसपर कमेंट कर शमिता को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Gadar 2 Leak Video: ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले एक्शन सीन लीक, सोशल मीडिया पर तहलका

शमिता ने स्पेशल कमेंट से किया रिएक्ट 

शिल्पा के पोस्ट पर बर्थडे गर्ल (Shamita Shetty) ने कमेंट कर लिखा है,’Awww…लव माय मूंकी टू द मून एंड बैक।’ बिपाशा बसु ने हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप किया है। साथ ही रिद्धिमा कपूर साहनी ने शमिता को खास दिन की बधाई दी है। बता दें कि शमिता का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक्टर आमिर अली के साथ नजर आईं। इस क्लिप को लेकर फैंस ये दावा करने लगे कि शमिता और आमिर एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। लेकिन शमिता ने ट्वीट कर इन खबरों को महज अफवाह बताया था।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Don't miss

Atif Aslam: आतिफ असलम ने किया नन्ही परी का Welcome, एक्साइटमेंट में शेयर की ये पोस्ट

Atif Aslam: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के घर एक खुशखबरी आई है। दरअसल आतिफ तीसरी बार पिता बने हैं और इस बार उनके घर...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस होगा Moto G13, जानें लॉन्चिंग डेट

Moto G13: नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप कुछ दिन और इंतजार कर लें। क्योकि, दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला भारत में...

Archana Gautam: स्वीमिंग पूल में अर्चना गौतम ने मचाया कहर, Video देख फैंस ने कह दी ऐसी बात

Archana Gautam: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version