The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जाने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आएंगी। उनके अलावा हुमा कुरैशी भी अपने भाई साकिब सलीम के साथ शो में आने वाली हैं। शो के प्रोमो काे देखकर लग रहा है कि अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होगा। इस दौरान शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी की बड़ी पोल खोलती हुई दिखाई दी हैं।
शिल्पा ने खोली शमिता की पोल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो में देखने को मिला है कि शिल्पा शेट्टी कपिल के सामने कहती हैं कि उनकी बहन शमिता शेट्टी का लड़कों के मामले में बेंचमार्क काफी हाई है। इस पर शमिता नहीं में जवाब देती हैं। तभी कपिल उनसे पूछते हैं कि अभी वह सिंगल हैं लेकिन इसके अलावा आपको लड़के पसंद हैं? इस पर शमिता शॉकिंग रिएक्शन देते हुए कहती हैं, 'बिल्कुल पसंद हैं। आप कहना क्या चाहते हो?' इस पर शिल्पा जोर से हंसने लगती हैं।
अब भी कुंवारी हैं शमिता
बता दें कि शमिता शेट्टी 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वह कुंवारी हैं। ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक नहीं दी थी। एक वक्त था जब शमिता टीवी एक्टर राकेश बापट के प्यार में कैदी थीं। दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। शो के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई थी। फैंस ने दोनों को #शरा टाइटल दिया था।
यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा और परिणीति की लव स्टोरी कैसे हुई शुरू? कपिल के शो में डेटिंग की इनसाइड डिटेल
एक साल में अंदर हुआ ब्रेकअप
बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। दोनों हमेशा सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते थे। हालांकि साल भर के अंदर ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। दोनों के ब्रेकअप की वजह क्या थी ये आज तक सामने नहीं आ सका है।