‘मेरी तरह बिना गॉडफादर के बनाई पहचान…’, कार्तिक आर्यन के स्ट्रगल पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की तारीफ की है। उन्होंने कार्तिक को इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से सफलता पाने वाला सच्चा एक्टर बताया है। उन्होंने कहा कि कार्तिक ने बिना किसी गॉडफादर के अपनी अलग पहचान बनाई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कहा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद से की कार्तिक की तुलना
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी और कार्तिक आर्यन की इंडस्ट्री जर्नी पर तुलना करते हुए कहा, "मेरी तरह वह भी एक आउटसाइडर ही है जिसने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। जब मैं आया तो मेरा इंडस्ट्री से किसी भी तरह का रिलेशन नहीं था। अमिताभ बच्चन को श्रीमती इंदिरा गांधी का सिफारिशी पत्र मिला था, लेकिन मेरे पास केवल आत्मविश्वास था।" इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हर दशक में इंडस्ट्री को एक आउटसाइडर एक्टर मिलता है जो बॉलीवुड पर राज करता है। "अक्षय कुमार के बाद, अब यह जिम्मेदारी कार्तिक आर्यन के कंधों पर आती है।"
फिल्म 'चंदू चैंपियन' में एक्टर की मेहनत पर क्या बोले सिन्हा?
कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की चर्चा करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "कितना ईमानदार और मेहनती लड़का है। इस फिल्म में उसने काफी शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में उसके अंदर अलग तरह का जुनून दिख है। उसे मेरी तरफ से उसके आने वाले फ्यूचर के लिए बधाई।"
कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा
जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि क्या वह कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगे। इसपर उन्होंने काफी एक्साइटमेंट दिखाया और अपने जवाब में बोले, "बिल्कुल! अगर कुछ निर्माता हमें एक साथ कास्ट करना चाहें, तो मैं तैयार हूं।" इसके साथ सिन्हा ने खुशी-खुशी कार्तिक के तारीफों के पुल बांध दिए।
यह भी पढ़ें: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब दस्तक देगी फिल्म
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
साल 2011 में 'प्यार का पंचनामा' में अपने 12 मिनट के मोनोलॉग से चर्चा में आए कार्तिक आर्यन ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' जैसी हिट फिल्मों की हैं। अब उन्हें रणबीर कपूर के बाद की पीढ़ी के सबसे सफल और बॉक्स ऑफिस-फ्रेंडली स्टार्स में से एक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा? Hip Hop India की जज ने अब किया रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.